ETV Bharat / state

बाराबंकी: अनोखे ढंग से बंदियों ने मनाया आजादी का जश्न, गाए देशभक्ति के गीत - बाराबंकी में जेल में कैदियों ने मनाया आजादी का जश्न

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिला जेल में बंदियों ने आजादी का जश्न मनाया. बंदियों ने जेल में ध्वजारोहण किया और देशभक्ति के गीत गाए. बंदियों ने जेल प्रशासन की अनुमति और सहयोग से जश्न-ए-आजादी मनाने के लिए खास इंतजाम किए थे.

जेल में बंदियों ने मनाया आजादी का जश्न.
author img

By

Published : Aug 16, 2019, 10:40 AM IST

बाराबंकी: जब सारा देश आजादी के जश्न में डूबा हुआ हो तो भला बाराबंकी जिला जेल के बंदी इससे पीछे क्यों रहें. आजादी के क्या मायने हैं, भला इनसे अच्छा और कौन समझ सकता है. यही वजह रही जिला जेल में बंदियों ने जमकर खुशियां मनाई.

जेल में बंदियों ने मनाया आजादी का जश्न.

बंदियों ने गाए देशभक्ति के गीत

  • जिला जेल में कैदियों ने जेल में मनाया आजादी का जश्न.
  • बंदियों ने जेल में ध्वजारोहण के बाद देशभक्ति के गीत गाए.
  • देशभक्ति से भरे गीतों ने इन बंदियों को देश प्रेम के जज्बे से भर दिया.
  • बंदियों ने जेल प्रशासन की अनुमति और सहयोग से जश्ने आजादी मनाने के लिए खास इंतजाम किए थे.
  • कई बंदी तो कश्मीर से अुच्छेद 370 समाप्त होने से भी काफी खुश दिखे.
  • इन्होंने कहा कि ये स्वतंत्रता दिवस उनके लिए दोहरी आजादी लेकर आया है.

बाराबंकी: जब सारा देश आजादी के जश्न में डूबा हुआ हो तो भला बाराबंकी जिला जेल के बंदी इससे पीछे क्यों रहें. आजादी के क्या मायने हैं, भला इनसे अच्छा और कौन समझ सकता है. यही वजह रही जिला जेल में बंदियों ने जमकर खुशियां मनाई.

जेल में बंदियों ने मनाया आजादी का जश्न.

बंदियों ने गाए देशभक्ति के गीत

  • जिला जेल में कैदियों ने जेल में मनाया आजादी का जश्न.
  • बंदियों ने जेल में ध्वजारोहण के बाद देशभक्ति के गीत गाए.
  • देशभक्ति से भरे गीतों ने इन बंदियों को देश प्रेम के जज्बे से भर दिया.
  • बंदियों ने जेल प्रशासन की अनुमति और सहयोग से जश्ने आजादी मनाने के लिए खास इंतजाम किए थे.
  • कई बंदी तो कश्मीर से अुच्छेद 370 समाप्त होने से भी काफी खुश दिखे.
  • इन्होंने कहा कि ये स्वतंत्रता दिवस उनके लिए दोहरी आजादी लेकर आया है.
Intro:बाराबंकी ,15 अगस्त । जब सारा देश आजादी के जश्न में डूबा हुआ हो तो भला बाराबंकी जिला जेल के बंदी इससे पीछे क्यों रहें । आजादी के मायने भला इनसे अच्छा और कौन समझ सकता है । यही वजह रही जिला जेल में बंदियों ने जमकर खुशियां मनाई । इस दौरान बंदियों ने देशभक्ति के गीत गाकर देशप्रेम के जज्बे को बुलंद किया ।


Body:वीओ - ये हैं बाराबंकी जिला जेल के बंदी ।यूँ तो पूरे देश मे आजादी का जश्न मनाया जा रहा है लेकिन यहां के बंदियों में इसको लेकर खास ही उत्साह है । ध्वजारोहण के बाद हारमोनियम और ढोलक की थाप पर जैसे ही "दिल दिया है जान भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए.....की धुन बजी बंदियों में खास जोश आ गया । देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों ने इन बंदियों को देशप्रेम के जज्बे से भर दिया ।
बाईट- गीत गाता बंदी
वीओ - यहाँ के बंदियों ने जेल प्रशासन की अनुमति और सहयोग से जश्ने आजादी मनाने के लिए खास इंतेजाम किये गए थे । इसके लिए बंदियों ने पहले से ही तैयारी की थी । एक से एक खूंखार बंदी आज देशप्रेम में झूमता नजर आया । कई बंदी तो कश्मीर से धारा 370 समाप्त होने से भी काफी खुश दिखे । इन्होंने कहा कि ये स्वतंत्रता दिवस उनके लिए दोहरी आजादी लेकर आया है ।
बाईट- इरशाद , बंदी
बाईट- आरके जायसवाल ,जेल अधीक्षक बाराबंकी



Conclusion:निश्चय ही आजादी सबको प्यारी है और इन बंदियों को भी आजाद होने की तमन्ना है । उन्हें उम्मीद है कि एक न एक दिन उनके किए की सजा पूरी होने के बाद वे आजाद होंगे और फिर शांति से अपनी जिंदगी गुजारेंगे।
रिपोर्ट - अलीम शेख बाराबंकी
9454661740
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.