बाराबंकी: जब सारा देश आजादी के जश्न में डूबा हुआ हो तो भला बाराबंकी जिला जेल के बंदी इससे पीछे क्यों रहें. आजादी के क्या मायने हैं, भला इनसे अच्छा और कौन समझ सकता है. यही वजह रही जिला जेल में बंदियों ने जमकर खुशियां मनाई.
बंदियों ने गाए देशभक्ति के गीत
- जिला जेल में कैदियों ने जेल में मनाया आजादी का जश्न.
- बंदियों ने जेल में ध्वजारोहण के बाद देशभक्ति के गीत गाए.
- देशभक्ति से भरे गीतों ने इन बंदियों को देश प्रेम के जज्बे से भर दिया.
- बंदियों ने जेल प्रशासन की अनुमति और सहयोग से जश्ने आजादी मनाने के लिए खास इंतजाम किए थे.
- कई बंदी तो कश्मीर से अुच्छेद 370 समाप्त होने से भी काफी खुश दिखे.
- इन्होंने कहा कि ये स्वतंत्रता दिवस उनके लिए दोहरी आजादी लेकर आया है.