बाराबंकी: बड्डूपुर थना क्षेत्र के भगौली तीर्थ में पुलिस चौकी के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन गुरुवार को किया गया. इस अवसर पर लोगों ने पुलिस अधीक्षक को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया. उद्घाटन के दौरान चौकी परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया.
पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने अपर पुलिस अधीक्षक आर. एस गौतम के साथ उद्घाटन किया. इस दौरान एसपी आकाश तोमर के साथ-साथ अपर पुलिस अधीक्षक आर. एस गौतम, क्षेत्राधिकारी अरविंद वर्मा, कोतवाली प्रभारी समशेर बहादुर सिंह ने पौधरोपण कर पर्यावरण को बचाने का करने का संदेश दिया.
पढ़ें:- महिलाओं के लिए बना स्पेशल 'पिंक टॉयलेट', CEO रितु माहेश्वरी ने
पीस कमेटी के साथ एसपी ने की बैठक
चौकी पर एसपी आकाश तोमर ने सभ्रांत और वरिष्ठ नागरिकों के साथ आगामी त्योहार को लेकर पीस कमेटी की बैठक की. त्योहार हर्षोल्लास से मनाने के साथ शांति कायम रखने की अपील की. यदि कोई अराजकतत्व कोई गड़बड़ी करता है तो उसके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने जिले की कौमी एकता को बनाए रखने की अपील की. साथ ही सुरक्षा का भरोसा दिलाया.