बाराबंकी: राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़कर स्वावलंबन को बढ़ा रही महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए जिले में पहली बार हो रहे मंडलीय सरस मेले का सोमवार को उद्घाटन किया गया. इस मेले में मंडल के जिलों के अलावा आसपास के जिलों की महिलाओं ने अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई है. मेले में कुल 213 स्टॉल लगाए गए हैं. दो फरवरी तक चलने वाले इस आयोजन में मनोरंजन के लिए झूले और खाने पीने का समान भी उपलब्ध है. यही नहीं शासन की योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे.
पहली बार बाराबंकी में लगा मंडलीय सरस मेला
पहली बार बाराबंकी में आयोजित हो रहे मंडलीय सरस मेले को बहुत ही भव्य स्वरूप प्रदान किया गया है. जिले के 63 स्टॉल लगाये गए हैं तो 68 स्टाल बाहर जिलों के हैं. वहीं एक जिला एक उत्पाद से सम्बंधित 10 स्टॉल लगाए गए हैं. मेले में जिले के 30 विभागों ने भी अपने स्टॉल लगाए हैं. इस मेले में मनोरंजन के लिए झूले लगाए गए हैं. नगर के राजकीय इंटर कॉलेज परिसर में आयोजित इस मेले का सोमवार को अयोध्या सांसद लल्लू सिंह और बाराबंकी सांसद उपेंद्र रावत ने फीता काटकर उद्घाटन किया. इस मौके पर अयोध्या मंडल के कमिश्नर भी मौजूद रहे.
मेले के जरिये ग्रामीण अंचलों में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के उत्पादों का प्रचार प्रसार होगा और जब इन उत्पादों की बिक्री होगी तो महिलाओं का आर्थिक स्तर बढ़ेगा.
उपेंद्र सिंह रावत, सांसद बीजेपी