बाराबंकी: जिले में ठंड का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. कड़ाके की ठंड से निसहाय लोग बेहाल हैं. ठंड के प्रकोप को देखते हुए सामाजिक कार्यकर्ता इमरान ने क्षेत्र में जरुरतमंद लोगों के बीच कंबल बांटे. 30 जरुरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए गए. कंबल पाकर जरुरतमंद लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ गई.
ईटीवी भारत के साथ बातचीत करते हुए इमरान ने बताया कि ऊपर वाले ने हम लोगों को दिया है तो जरुरतमंद लोगों की सहायता करने के लिए सभी को आगे आना चाहिए. आज 30 कंबल जरुरतमंद लोगों को वितरित किए गए. इमरान ने बताया कि मन में विचार आया कि क्यों न समाज के लिए कुछ कार्य किया जाए. इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ठंड को देखते हुए जरुरतमंद लोगों में 30 कंबल वितरित किए गए. इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता हरेंद्र सिंह, विष्णु जोशी आदि लोग भी मौजूद रहे.