बाराबंकी: जिले में मंगलवार को एक पति ने पत्नी की बांके से काट कर हत्या कर दी. महिला के पति की मौत के बाद उसके देवर ने दबाव बनाकर कुछ महीने पहले शादी कर ली थी लेकिन थोड़े दिनों के बाद दोनों में विवाद हो गया. इस कारण वह अलग रह रहे थे. इसी से नाराज होकर मंगलवार को आरोपी ने घटना को अंजाम देते हुए पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. आरोपी पति वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया. पुलिस उसे जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही है. आरोपी पहले भी हत्या के मामले में सजा काटकर एक वर्ष पहले आया है.
बांके से काटकर की हत्या
- वारदात बाराबंकी जिले के कुर्सी थाना क्षेत्र के मदारपुर गांव का है.
- जहां मंगलवार की सुबह मोहन ने बांके से पत्नी राधा को काट डाला.
- ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया.
- पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. वहीं आरोपी पति मौके से फरार है.
इन दिनों दोनों में विवाद चल रहा था जिससे वह अलग-अलग रह रहे थे. आरोपी मोहन बार- बार राधा को अपने साथ रहने को लेकर दबाव बना रहा था. न मानने पर परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकी दे रहा था. मोहन हत्या के एक मामले में जेल से आजीवन कारावास की सजा काटकर बाहर निकला है.
मोहन (48 वर्ष) शख्स ने अपनी पत्नी राधा (44 वर्षीया) की बांके से हत्या कर दी है. राधा के पति की मौत करीब डेढ़ साल पहले हो चुकी है. आरोपी मोहन की पत्नी की भी मौत हो चुकी है. जानकारी करने पर पता चला कि राधा और मोहन ने कुछ महीने पहले शादी कर ली थी. मोहन हत्या के एक मामले में जेल से आजीवन कारावास की सजा काटकर बाहर निकला है.अभी वह मौके से फरार है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
डॉ. अरविंद चतुर्वेदी, एसपी