बाराबंकी: जिले के सिरौलीगौसपुर तहसील क्षेत्र के टेपरा गांव में लगातार घाघरा नदी में पानी बढ़ने से लोगों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. अब तक चार घर नदी में समाहित हो चुके हैं और एक गिरने के कगार पर है, लेकिन प्रशासन की तरफ से वहां कोई व्यवस्था नहीं हो पा रही है जिससे इन गरीबों के घर को बचाया जा सके.
बाढ़ से उजड़ रहा आशियाना
- 2 दिन से लगातार घाघरा में पानी बढ़ रहा है लेकिन प्रशासन की तरफ से कोई व्यवस्था नहीं की गई है.
- अब तक चार घर नदी में समाहित हो चुके हैं और एक गिरने के कगार पर है.
- कई गांव बाढ़ के पानी से पूरी तरह से घिर गए हैं लेकिन प्रशासन की तरफ से अभी तक नाव की भी व्यवस्था नहीं की गई है.
- लोग अपने घरों में ऊंचे स्थानों पर रहने को मजबूर हैं.
- हर साल बाढ़ के नाम पर सरकार पीड़ितों के लिए लाखों रुपये भेजती है, लेकिन कर्मचारी व अधिकारियों की मिलीभगत से इसमें भी जमकर भ्रष्टाचार होता है.