बाराबंकी: जिले में 5 वर्ष तक के बच्चों में कुपोषण को खत्म करने के लिए स्वास्थ्य विभाग 18 दिसंबर से कुपोषण मुक्त अभियान चलाएगा. इस अभियान के तहत बच्चों में विटामिन की कमी से होने वाली तमाम समस्याओं से निजात दिलाने का प्रयास किया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग और आईसीडीएस मिलकर बच्चों का वजन, उनमें विटामिन की कमी, एनीमिया की जांच से लेकर सभी प्रकार की जांच की जाएगी.
स्वास्थ्य विभाग की ओर से 18 दिसंबर से कुपोषण मुक्त अभियान
- विटामिन ए की कमी से बच्चों में कुपोषण की समस्या ज्यादा होती है.
- इसी के तहत जिले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से 18 दिसंबर से कुपोषण मुक्त अभियान चलाएगा.
- साल में दो बार एक-एक महीने का अभियान चलाकर उन्हें विटामिन ए की खुराक दी जाती है.
- 9 महीने से लेकर 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराक दी जाती है.
- 12 महीने तक के बच्चों को आधा चम्मच यानि कि एक लाख यूनिट विटामिन ए की खुराक दी जाती है.
- उससे ऊपर के बच्चों को एक चम्मच यानी कि 2 लाख यूनिट विटामिन ए की खुराक दी जाती है.
- जिससे कुपोषण की भयावह समस्या को रोकने का प्रयत्न किया जा सके.
- बाराबंकी में 60447 बच्चे कुपोषण से ग्रसित हैं.
18 दिसंबर से 1 महीने तक कुपोषण से बच्चों को बचाने के लिए लगातार अभियान चलाया जाएगा. हमारी कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा बच्चों को कुपोषित होने से बचाया जा सके. हमारे जिले में बड़े स्तर पर कुपोषण है, जिसको खत्म करने के लिए हम लगातार प्रयास कर रहे हैं.
-डॉ रमेश चंद्र, मुख्य चिकित्सा अधिकारी
इसे भी पढ़ें- सुलतानपुर: कुपोषण के खिलाफ मिलकर लड़ेगी कनाडा और उत्तर प्रदेश की सरकार