बाराबंकी: जिले में तैनात एक ऐसे डॉक्टर का स्थानांतरण कर दिया गया, जिनकी तेरहवीं तक हो चुकी है. चौंकिए नहीं ये सच है. शासन से जारी हुई स्थानांतरण सूची में डॉक्टर का नाम शामिल है.
बताते चलें कि एक ही जिले में कई वर्षों से तैनात अधिकारियों के स्थानांतरण का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में जिले के कई डॉक्टरों का स्थानांतरण भी हुआ है. इसमें एक डॉक्टर सुधीर चंद्रा का नाम है, जो जिले में उप मुख्य चिकित्साधिकारी के पद पर नगर पालिका में तैनात थे. इनका स्थानांतरण अपर मुख्य चिकित्साधिकारी फतेहपुर के लिए किया गया है.
यह भी पढ़ें: अंधविश्वास या कुछ और! मृत युवक के जिंदा होने का सपना देखकर कब्र से निकालने पहुंचे लोग
हैरानी की बात तो ये है कि डॉ. सुधीर चंद्रा काफी अरसे से बीमार चल रहे थे और बीती 12 जून को उनका स्वर्गवास हो गया था. अब इसे क्या कहा जाय कि स्वास्थ्य विभाग किसी भी सूचना से अपडेट नहीं रहता या फिर चूक मानी जाय. बहरहाल सच्चाई जो भी हो. लेकिन, इस तरह की चूक कई सवाल खड़े करती है. इसी तरह एक और चिकित्सक डॉ. सरोज कुमार जो जिला चिकित्सालय में नेत्र के वरिष्ठ परामर्शदाता के पद पर तैनात थे, इनका स्थानांतरण ईएनटी के पद पर अयोध्या के लिए हुआ है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप