बाराबंकी: राज्यपाल आनंदी बेन पटेल शुक्रवार को बाराबंकी के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने मसौली विकास खण्ड के पूर्व माध्यमिक विद्यालय नेवला करसंडा का भ्रमण किया. उन्होंने हर कक्षा में जाकर बच्चों से बात की और पढ़ाई से संबंधित कई सवाल भी पूछे.
राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने बच्चों को फल बांटे. स्कूल से निकलकर महामहिम ग्रामीणों से मुखातिब हुईं. उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि उन्हें पता चला है कि बच्चों को सिर्फ काली चाय पीकर स्कूल भेज दिया जाता है. उन्होंने गांववालों से कहा कि उनका बच्चा जिस भी स्कूल में पढ़ने जाता हो उसे सुबह कुछ खिलाकर भेजिए.
महामहिम ने कहा कि जब बच्चा खायेगा नहीं तो कैसे पढ़ेगा, दिमाग का विकास नहीं होगा. हम लोग अपने बच्चों की केयर नहीं करते और अपेक्षा करते हैं कि अच्छे स्कूल बनाओ. अभी सरकार को दो वर्ष हुए हैं, सरकार अच्छे स्कूल बना रही है.