बाराबंकी: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर बाराबंकी में खास उत्साह देखा जा रहा है. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का प्रोग्राम आने के बाद बाराबंकी पहला जिला था, जहां जिला स्तरीय समिट का आयोजन हुआ और रिकॉर्ड एमओयू साइन हुए थे. इसकी कामयाबी देखकर ही हर जिले में समिट हुई थी. जिलों के इन्वेस्टर्स की ग्लोबल स्तर पर प्रतिभागिता सुनिश्चित करने के लिए शासन ने एक खास मेकैनिज्म तैयार किया है. इसके लिए 10 फरवरी को हर जिले में 'निवेश कुंभ' का आयोजन किया जाएगा. इस निवेश कुम्भ में न केवल जिले के ओडीओपी, एमएसएमई और जिले के टॉप उत्पादों का प्रदर्शन किया जाएगा, बल्कि एमओयू करने वाले इन्वेस्टर्स को सम्मानित किया जाएगा. जिले के उद्यमियों को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से जुड़े होने का एहसास होता रहे, इसके लिए उनको लखनऊ में आयोजित समिट का लाइव प्रसारण भी दिखाया जाएगा.
बता दें कि राजधानी लखनऊ में 10 फरवरी से शुरू हो रहे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन पीएम मोदी द्वारा किया जाएगा. इस तीन दिवसीय वैश्विक सम्मेलन में विश्व स्तर के नीति निर्धारकों, कार्पोरेट्स नेतृत्व, व्यापारिक प्रतिनिधि मंडल और प्रबुद्धजन प्रतिभाग करेंगे. इस समिट के जरिए प्रदेश के समावेशी विकास के लिए सामूहिक रूप से व्यवसायिक संभावनाओं एवं सहभागिता के अवसरों पर मंथन किया जाएगा. बाराबंकी में इसके लिए खास तैयारियां की गई हैं. बाराबंकी में ग्लोबल समिट को लेकर खासा उत्साह है.
उपायुक्त उद्योग शिवानी सिंह ने बताया कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का प्रोग्राम फाइनल होने के बाद बाराबंकी ऐसा पहला जिला था, जहां जिला स्तर का समिट हुई थी. इसमें 25 सेक्टरों के 215 इन्वेस्टर्स ने 876 करोड़ रुपये के एमओयू साइन किए थे. बाराबंकी में हुई समिट की जबरदस्त कामयाबी देखकर प्रदेश के सभी जिलों में ऐसी समिट आयोजित हुई. बाराबंकी में आज संख्या बढ़कर 10000 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गई है. इसी वजह से बाराबंकी प्रशासन ने खास तौर पर निवेश कुंभ की तैयारी की है.
यह भी पढ़ें: Global Investors Summit 2023 : यूपी ATS व STF ड्रोन से करेगी निगरानी, हाईअलर्ट पर रहेगी पुलिस