बाराबंकी : बाराबंकी के नवनिर्वाचित भाजपा सांसद के अभिनंदन समारोह में मंच पर अचानक स्वागत करने के लिए छोटी बच्ची पहुंची. 8 साल की छोटी बच्ची का स्वागत सांसद उपेंद्र सिंह रावत और जिलाध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव ने माला पहनाकर किया. छोटी बच्ची ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' के नारे से प्रभावित है. पहले बेटियों पर अत्याचार होते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.
भाजपा सांसद के अभिनंदन समारोह में बच्ची ने कही ये बात
- भाजपा के नवनिर्वाचित बाराबंकी से सांसद उपेंद्र सिंह रावत के लिए अभिनंदन समारोह नगर पालिका परिसर में रखा गया.
- अचानक एक आठ साल की छोटी बच्ची ज्योति श्रीवास्तव ने सांसद उपेंद्र सिंह रावत का स्वागत और अभिनंदन करने की इच्छा जताई.
- मंच पर छोटी बच्ची को देख सांसद उपेंद्र सिंह रावत और जिलाध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव ने बच्ची को ढेर सारी माला पहनाकर उसका स्वागत किया.
- ईटीवी भारत से बच्ची ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' अभियान से बहुत प्रभावित है.
- 8 वर्ष की छोटी बच्ची ज्योति श्रीवास्तव को यह आशा है कि आने वाले समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेटियों पर होने वाले अत्याचार को रोकेंगे.