बाराबंकी: देश के विकास के लिए मतदान की अहमियत खुद समझने और दूसरों को समझाने के लिए जीजीआईसी की छात्राओं ने वॉल पेंटिंग बनाई. राष्ट्रीय मतदाता दिवस को लेकर छात्राओं द्वारा शुरू की गई इस मुहिम में कॉलेज की शिक्षिकाएं भी अपना अहम योगदान निभा रही हैं.
25 जनवरी मतदाता दिवस
- आगामी 25 जनवरी को होने वाले राष्ट्रीय मतदाता दिवस के लिए छात्राओं ने शुरूआत की है.
- छात्राओं की मंशा है कि वोट के प्रति लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक किया जाए.
- इसी को देखते हुए जीजीआईसी की छात्राओं द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.
- छात्राएं कॉलेज की दीवारों पर मतदान से संबंधित पेंटिंग बनाकर लोगों को प्रेरित कर रही हैं.
कॉलेज की आर्ट टीचर के गाइडेंस में 'मतदान की आवश्यकता' थीम पर बालिकाएं घरों में डिजाइन बनाकर प्रैक्टिस करती हैं. फिर उस डिजाइन को दीवारों पर बनाती हैं. बाद में पेंटिंग में रंग भरा जाता है. रंगों के चयन और मिक्सिंग में कला शिक्षिका इन बालिकाओं की मदद करती हैं.