बाराबंकीः महात्मा गांधी जयंती समारोह ट्रस्ट पिछले चार दशकों से महात्मा गांधी के विचारों को जन जन तक पहुंचाने में लगा है. ट्रस्ट के कर्ताधर्ता और मशहूर गांधीवादी पंडित राजनाथ शर्मा इस मुहिम को आगे बढ़ाने में लगे हैं. इनका कहना है कि गांधी के पद चिह्नों पर चलकर ही देश का विकास हो सकता है.
यहां पर एक हफ्ते तक छुआछूत मिटाने के लिए सहभोज, गांधी दर्शन पर चर्चा, सामाजिक एकता और समरसता बढ़ाने में सहयोग करने वालों का सम्मान और आपसी भाईचारा बढ़ाने के लिए कवि सम्मेलन और मुशायरे का आयोजन किया जाता है. मंगलवार को भारत सरकार के पूर्व मंत्री रहे मनोज सिन्हा ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया.
पढ़ेंः-जैदपुर विधानसभा उपचुनाव: ढोल-नगाड़े के साथ भाजपा प्रत्याशी ने किया नामांकन
पिछले कई वर्षों से तमाम राजनीतिक दलों ने गांधी जी को राजनीतिक विमर्श का मुद्दा बना दिया है. एक हफ्ते तक चलने वाले इस कार्यक्रम में तमाम आयोजन होते हैं. सामाजिक सेवा में योगदान करने वालों को सम्मानित भी किया जाता है. ट्रस्ट ने मंगलवार को भारत सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोज सिन्हा, केजीएमसी की पूर्व कुलपति पदमश्री प्रो. सरोज चूणामणि गोपाल और आचार्य नरेंद्र देव सामाजिक संस्थान के संयुक्त सचिव नवीन चन्द्र तिवारी को समाज के लिए उनके योगदान को लेकर सम्मानित किया गया.
गांधी जी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने की जरूरत है. इसीलिए उन्होंने 1978 में इस ट्रस्ट की स्थापना की और तब से यह ट्रस्ट हर वर्ष गांधी जयंती के मौके पर विभिन्न आयोजन करता आ रहा है.
-पंडित राजनाथ शर्मा, आयोजक एवं गांधीवादी