बाराबंकी: जिले में पूर्व विधायक शेष नरायन शुक्ल के बेटे ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. अचानक हुई इस वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. घटना के पीछे मृतक का शार्ट टेम्पर्ड (चिड़चिड़ा) होना बताया जा रहा है. यह भी जानकारी मिली है कि मृतक पिछले कुछ समय से अवसादग्रस्त था, जिसके चलते उसको बात-बात पर गुस्सा आ जाता था.
जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र के मुंशीगंज मुहल्ले के रहने वाले त्रिभुअन कुमार शुक्ल उर्फ संजय शुक्ल कांग्रेस कार्यकर्ता थे. इनके पिता शेष नरायन शुक्ल रामनगर विधानसभा सीट से पांचवी विधानसभा में (1969 से 1974 तक) कांग्रेस से विधायक थे. संजय पिछले काफी समय से बाराबंकी के मुंशीगंज मुहल्ले में रहते थे. पहले इनका मकान हवेली जैसा था, बाद में इन्होंने इसे तोड़वाकर कांम्प्लेक्स का रूप दिया था, जिसमें तमाम दुकानें थीं.
केबल ऑपरेटर से किसी बात को लेकर हुई थी कहासुनी
संजय परिवार के साथ ऊपरी मंजिल पर रहते थे. गुरुवार को दोपहर में संजय ने अचानक अपनी लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. उस समय घर में उनकी पत्नी सुमन और बेटा अनमोल मौजूद थे. बताया जाता है कि संजय शुक्ल शार्ट टेम्पर्ड (चिड़चिड़ा) थे. उनकी पत्नी और बेटे ने बताया कि गुरुवार को केबल ऑपरेटर आया था. उससे भी किसी बात को लेकर संजय से कहासुनी हुई थी. संजय को जल्दी गुस्सा आ जाता था. बात-बात पर वो झगड़ने लगते थे और सामान भी फेंक देते थे.
अपनी लाइसेंसी पिस्टल से खुद को मारी गोली
संजय की पत्नी ने बताया कि केबल ऑपरेटर पर संजय गुस्सा हो रहे थे. ऑपरेटर के जाने के बाद उन्हें समझाना शुरू किया और कहा कि गुस्सा मत किया करिए. उसके बाद संजय ने अलमारी से अपनी लाइसेंसी पिस्टल निकाल ली. ऐसा करते देखा तो रोकने की कोशिश की जिस पर संजय ने मुझे धक्का दे दिया. जब तक मैं और बेटा अनमोल कुछ समझ पाते कि संजय ने दाहिनी कनपटी पर खुद को गोली मार ली. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने पिस्टल को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.