बाराबंकी: जिले के हेड पोस्ट ऑफिस में आग लग जाने से पूरा सिस्टम जलकर खाक हो गया. आग की खबर पर हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है. इस घटना में राउटर, कई कंप्यूटर समेत नेटवर्किंग केबिन पूरी तरह जलकर राख हो गया.
नगर कोतवाली के बगल स्थित हेड पोस्ट ऑफिस में शनिवार को सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब ड्यूटी पर तैनात चौकीदार ने डाकघर के अंदर से धुआं उठते देखा. चौकीदार ने देखा तो अंदर नेटवर्किंग केबिन जल रहा था. आनन-फानन उसने अधिकारियों और फायर विभाग को सूचना दी. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया. सिस्टम जल जाने से डाकखाने का काम पूरी तरह ठप हो गया है. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें- वाराणसी: विश्व हिंदू सेना ने कोटा में बच्चों की मौत पर प्रियंका से पूछा तीखा सवाल
डाकघर में ज्यादातर कामकाज ऑनलाइन होता है. बैंकिंग और आधार कार्ड समेत तमाम काम इंटरनेट के जरिए होते हैं. लिहाजा काम बंद होने से तमाम उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा. डाकघर के बैंक से लेन-देन करने आए तमाम उपभोक्ताओं को वापस लौटना पड़ा.
यह भी पढ़ें- नागरिकता कानून को समझाने घर-घर जाएंगे सीएम योगी, गोरखपुर से करेंगे शुरुआत