बाराबंकीः जिले की बाराबंकी पुलिस ने मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले पिता और पुत्र को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों के कब्जे से करीब डेढ़ किलो अवैध स्मैक बरामद की है. इसकी कीमत अंतराष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ 30 लाख रुपये बताई जा रही है. खास बात यह कि पिता और पुत्र मिलकर काफी अर्से से मादक पदार्थों के इस काले कारोबार को ऑपरेट कर रहे थे. इसमे पिता बहुत ही शातिर है और उसके ऊपर एनडीपीएस ऐक्ट समेत गम्भीर धाराओं के 16 मुक़दमे दर्ज हैं. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. पता लगाया जा रहा है कि दोनों के तार और किन-किन लोगों से जुड़े हुए हैं.
बताते चलें कि बाराबंकी पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह द्वारा जिले के अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक रविवार को मैनुएल इंटेलीजेंस के आधार पर थाना राम सनेहीघाट थाने की पुलिस ने कोटवा सड़क से इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इनके कब्जे से एक किलो, 355 ग्राम अवैध स्मैक और 13,464 रुपये नकद बरामद किए गए थे.
पकड़े गए अभियुक्त जय प्रकाश पाठक उर्फ किन्नी पाठक और बेटा शिवम पाठक गण कोटवा, थाना रामसनेहीघाट के रहने वाले हैं. पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी जय प्रकाश पाठक अपने बेटे शिवम पाठक के साथ मिलकर अवैध मादक पदार्थो की तस्करी कर रहा है. आरोपी जय प्रकाश पाठक हिस्ट्रीशीटर अपराधी है. इसके खिलाफ एनडीपीएस समेत कई गम्भीर धाराओं के 16 मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है.