बाराबंकी: जिले में किसानों से टोल प्लाजा पर अवैध वसूली किए जाने पर किसानों ने गन्ना संस्थान में धरना प्रदर्शन किया. किसानों ने जमकर सरकार विरोधी नारे लगाए. घण्टों चले इस प्रदर्शन की जानकारी पर पहुंचे एसडीएम नवाबगंज और सीओ सिटी को प्रदर्शनकारी किसानों ने अपना ज्ञापन सौंपा. एसडीएम द्वारा मांगों को पूरा किये जाने का आश्वासन दिए जाने के बाद किसानों का प्रदर्शन समाप्त हुआ.
- नगर के गन्ना संस्थान में सोमवार को कई किसान संगठनों ने धरना प्रदर्शन किया.
- किसानों का आरोप है कि कृषि कार्य के लिए किसान अपने ट्रैक्टर-ट्राली और दूसरे संसाधन लाते ले जाते हैं.
- इस दौरान किसानों से टोल लिया जाता है.
- किसानों की मांग है कि उनका टोल माफ किया जाय.
- किसानों ने गन्ना मूल्य में वृद्धि किये जाने की मांग की.
- स्थानीय समस्याओं को लेकर भी किसानों में खासा गुस्सा दिखा.
- किसानों ने बिजली, पानी, खाद और बीज की समस्याएं बताई.
- मामले की जानकारी पर पहुंचे एसडीएम नवाबगंज और सीओ सिटी ने आक्रोशित किसानों को उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया.