ETV Bharat / state

बाराबंकी: अन्नदाताओं ने सरकार से 'आर्थिक पैकेज' दिए जाने की लगाई गुहार - राष्ट्रीय लोकदल

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में किसानों ने राष्ट्रीय लोकदल के बैनर तले डीएम के माध्यम से राज्यपाल को आठ सूत्रीय ज्ञापन सौंपा. वहीं किसानों ने सरकार से आर्थिक पैकेज दिए जाने की गुहार भी लगाई है.

barabanki dm
किसानों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
author img

By

Published : Jun 12, 2020, 10:00 PM IST

बाराबंकी: व्यापारियों की तरह अब किसानों ने भी सरकार से आर्थिक पैकेज दिए जाने की गुहार लगाई है. जिले में शुक्रवार को राष्ट्रीय लोकदल के बैनर तले अन्नदाताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम के माध्यम से राज्यपाल को आठ सूत्रीय ज्ञापन सौंपा. किसानों का कहना है कि पहले बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि ने उन्हें तबाह कर दिया. वहीं कोरोना संकट के चलते लॉकडाउन ने उनकी कमर तोड़ दी है, ऐसे में वे भुखमरी की कगार पर आ गए हैं.

राष्ट्रीय लोकदल के बैनर तले कलेक्ट्रेट पहुंचे किसानों ने प्रति किसान 20 हजार रुपये आर्थिक पैकेज दिए जाने की मांग की है. किसानों ने कहा कि इस महामारी के दौरान उनके बच्चों की तीन महीनों की फीस माफ की जाए. बिजली का बिल और सभी तरह के लोन माफ किए जाएं. यही नहीं छोटे किसानों के लिए कुटीर उद्योग लगाए जाए, ताकि उनको रोजगार मिल सके.

किसानों ने कहा कि बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि से तबाह हुई फसलों ने उनको बर्बाद कर दिया है. वहीं कोरोना महामारी ने तो उनकी कमर ही तोड़ दी है. छोटे किसान भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं. सरकार से आर्थिक पैकेज दिए जाने की मांग करते हुए किसानों ने कहा कि सरकार हर किसान को 20 हजार रुपये दे.

ये भी पढ़ें- बाराबंकी: दुकानदार से एक लाख रुपये उड़ा ले गए बदमाश

बाराबंकी: व्यापारियों की तरह अब किसानों ने भी सरकार से आर्थिक पैकेज दिए जाने की गुहार लगाई है. जिले में शुक्रवार को राष्ट्रीय लोकदल के बैनर तले अन्नदाताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम के माध्यम से राज्यपाल को आठ सूत्रीय ज्ञापन सौंपा. किसानों का कहना है कि पहले बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि ने उन्हें तबाह कर दिया. वहीं कोरोना संकट के चलते लॉकडाउन ने उनकी कमर तोड़ दी है, ऐसे में वे भुखमरी की कगार पर आ गए हैं.

राष्ट्रीय लोकदल के बैनर तले कलेक्ट्रेट पहुंचे किसानों ने प्रति किसान 20 हजार रुपये आर्थिक पैकेज दिए जाने की मांग की है. किसानों ने कहा कि इस महामारी के दौरान उनके बच्चों की तीन महीनों की फीस माफ की जाए. बिजली का बिल और सभी तरह के लोन माफ किए जाएं. यही नहीं छोटे किसानों के लिए कुटीर उद्योग लगाए जाए, ताकि उनको रोजगार मिल सके.

किसानों ने कहा कि बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि से तबाह हुई फसलों ने उनको बर्बाद कर दिया है. वहीं कोरोना महामारी ने तो उनकी कमर ही तोड़ दी है. छोटे किसान भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं. सरकार से आर्थिक पैकेज दिए जाने की मांग करते हुए किसानों ने कहा कि सरकार हर किसान को 20 हजार रुपये दे.

ये भी पढ़ें- बाराबंकी: दुकानदार से एक लाख रुपये उड़ा ले गए बदमाश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.