बाराबंकी: लॉकडाउन के दौरान भूतपूर्व बुजुर्ग सैनिकों को चिकित्सा सम्बन्धी कोई परेशानी न हो इसके लिए बाराबंकी की ECHS (एक्स सर्विसमेन कंट्रीब्यूटरी हेल्थ स्कीम) ने खास सेवा देने का फैसला किया है. दवा के लिए बुजुर्ग और चलने फिरने में असहाय सैनिकों को पॉलिक्लीनिक तक न आना पड़े इसके लिए इन्हें लोकल परचेज की सुविधा दी गई है.
लोकल परचेज करने पर जीएसटी नम्बर के साथ विभाग में बिल जमा करने पर भुगतान ईसीएचएस करेगा. बता दें कि बाराबंकी स्थित ईसीएचएस पॉलिक्लीनिक भूतपूर्व सैनिकों के लिए ओपीडी सेवा दे रही है, जिसमें हल्की बीमारियों के मरीज अपना इलाज करवा सकते हैं. इसके साथ ही गम्भीर मरीजों को आवश्यकता पड़ने पर कमांड ऑफिस लखनऊ रेफर किया जा रहा है.
बता दें कि वृद्धों और कमजोर मरीजों को दवा लेने के लिए न आना पड़े इसके लिए यूनिट ने नई व्यवस्था शुरू की है. भूतपूर्व सैनिक कहीं से भी दवाइयां खरीद सकते हैं और पूरा भुगतान विभाग करेगा. बता दें कि अप्रैल और मई माह की दवाइयां खरीदने को कहा गया है. दवाइयां खरीदते समय जीएसटी का बिल लेना जरूरी है.
वहीं कमांडिंग ऑफिसर अरविंद कुमार पांडे ने बताया कि अप्रैल माह का बिल 15 मई और मई माह का बिल 15 जून तक विभाग में जमा करने पर खाते में भुगतान कर दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: COVID-19: UP में कोरोना के 20 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 2073