बाराबंकी: सभी जिलों में जल्द ही विद्युत शवदाह गृह बनाए जाएंगे, जिसकी कार्ययोजना बनाई जा रही है. हर नगर के चौराहों को सौंदर्यीकरण किया जाएगा. शहरों की पहचान वाले स्थलों, धार्मिक स्थलों, घंटाघरों और सरकारी इमारतों को सजाया जाएगा. नगर विकास राज्यमंत्री राकेश कुमार राठौर ने कही.
यह भी पढ़ें- ललितपुर कांड: पीड़िता से जिला अस्पताल में मिले अखिलेश यादव, ये आश्वासन दिया
राज्यमंत्री ने बताया कि नगर विकास विभाग ने 100 दिनों की कार्ययोजना तैयार की है, जिन पर तेजी से काम शुरू कराया जा रहा है. शहरों की सड़कें, नाले, पार्क और सीवरेज ट्रीटमेंट सिस्टम को दुरुस्त कराए जाने का काम किया जाना है. राज्यमंत्री ने कहा कि सरकार की मंशा है कि हर शहर खूबसूरत हो.
पीएम मोदी की मंशा के मुताबिक स्वच्छ भारत की दिशा में काम किया जा रहा है. हर शहर का समग्र विकास हो, इसके लिए हर जिले की नगर पालिका और महापालिका के अधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा की जा रही है. इसके साथ ही नई योजनाओं के प्रस्ताव भी लिए जा रहे हैं. इसके बाद राकेश कुमार राठौर रामनगर नगर पंचायत स्थित कान्हा गो आश्रय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने गोशाला के रास्ते को ठीक कराने के साथ रास्ते के किनारों पर पीपल और बरगद के पेड़ लगाने का आदेश दिया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप