बाराबंकी: जिले के रामनगर थाना क्षेत्र के कटियारा गांव के पास साइकिल से जा रहे एक बुजुर्ग को डंपर ने टक्कर मार दी. पुलिस ने बुजुर्ग को अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पीछे से मारी टक्कर
60 वर्षीय देवता साइकिल से बाजार सब्जी लेने जा रहे थे. लोगों का कहना है कि पीछे से तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया. लोगों का कहना है कि खाली सड़क होने के कारण वाहनों की रफ्तार बढ़ गई है. लोग बेधड़क होकर सड़क पर तेज रफ्तार में वाहन चला रहे हैं. बुजुर्ग की मौत के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है.