ETV Bharat / state

मादक पदार्थों के तस्कर की नौ करोड़ से ज्यादा की संपत्ति कुर्क... - यूपी की ताजी खबरें हिंदी में

बाराबंकी के जिला प्रशासन ने मादक पदार्थों के तस्कर की नौ करोड़ से ज्यादा की संपत्ति कुर्क की है.

fgs
fdg
author img

By

Published : Jan 6, 2022, 9:32 PM IST

बाराबंकीः मादक पदार्थों की तस्करी समेत कई अपराधों का संगठित गिरोह संचालित करने वाले शातिर अपराधी के खिलाफ जिला प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही की है. पुलिस ने गिरोह के सरगना की नौ करोड़ से ज्यादा की संपत्ति कुर्क की है.

हैदरगढ़ कोतवाली के खरसतिया गांव का रहने वाला देवशंकर मिश्रा पुत्र पारसनाथ मिश्रा पिछले काफी अर्से से मादक पदार्थों का कारोबार कर रहा था.

अभियुक्त देव शंकर मिश्रा का एक संगठित गिरोह है. इस गिरोह में रायबरेली जिले के शिवगढ़ थाना क्षेत्र के गुमावा गांव निवासी राज बहादुर उर्फ राजू सिंह पुत्र रमेश सिंह और अमेठी जिले के शिवरतन गंज थाना क्षेत्र के नदिया मऊ गांव का संतोष मौर्य पुत्र बुधराम मौर्य शामिल हैं.

ये गिरोह मादक पदार्थों के अवैध कारोबार के साथ-साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने जैसे कई जघन्य अपराध कर चुका है. इस गिरोह के खिलाफ कोई भी मुंह खोलने की हिम्मत नहीं जुटा पाता है.

ये भी पढ़ेंः IIT Kanpur: फरवरी में पीक पर होगी कोरोना की तीसरी लहर, अप्रैल में तेजी से घटेंगे केस...पढ़िए पूरी खबर

थाना हैदरगढ़ में धारा 3(1) उत्तरप्रदेश गिरोहबंद व समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम पंजीकृत किया गया. गिरोह के सरगना देवशंकर मिश्रा और उसके गिरोह के विरुद्ध पहले भी कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं.

पुलिस ने उसकी 91530499 कीमत की चल और अचल संपत्ति कुर्क की है. इसमें जमीन और वाहन आदि शामिल हैं. साथ ही बैंक खाते भी सीज किए गए हैं.

इस बारे में डीएम डॉ. आदर्श सिंह का कहना है कि संपत्ति की कुर्की के लिए एसडीएम हैदरगढ़ और कुर्कशुदा वाहन के लिए सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को आदेशित किया गया है. जिलाधिकारी ने बताया कि संगठित गिरोह के खिलाफ ये जिले की अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बाराबंकीः मादक पदार्थों की तस्करी समेत कई अपराधों का संगठित गिरोह संचालित करने वाले शातिर अपराधी के खिलाफ जिला प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही की है. पुलिस ने गिरोह के सरगना की नौ करोड़ से ज्यादा की संपत्ति कुर्क की है.

हैदरगढ़ कोतवाली के खरसतिया गांव का रहने वाला देवशंकर मिश्रा पुत्र पारसनाथ मिश्रा पिछले काफी अर्से से मादक पदार्थों का कारोबार कर रहा था.

अभियुक्त देव शंकर मिश्रा का एक संगठित गिरोह है. इस गिरोह में रायबरेली जिले के शिवगढ़ थाना क्षेत्र के गुमावा गांव निवासी राज बहादुर उर्फ राजू सिंह पुत्र रमेश सिंह और अमेठी जिले के शिवरतन गंज थाना क्षेत्र के नदिया मऊ गांव का संतोष मौर्य पुत्र बुधराम मौर्य शामिल हैं.

ये गिरोह मादक पदार्थों के अवैध कारोबार के साथ-साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने जैसे कई जघन्य अपराध कर चुका है. इस गिरोह के खिलाफ कोई भी मुंह खोलने की हिम्मत नहीं जुटा पाता है.

ये भी पढ़ेंः IIT Kanpur: फरवरी में पीक पर होगी कोरोना की तीसरी लहर, अप्रैल में तेजी से घटेंगे केस...पढ़िए पूरी खबर

थाना हैदरगढ़ में धारा 3(1) उत्तरप्रदेश गिरोहबंद व समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम पंजीकृत किया गया. गिरोह के सरगना देवशंकर मिश्रा और उसके गिरोह के विरुद्ध पहले भी कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं.

पुलिस ने उसकी 91530499 कीमत की चल और अचल संपत्ति कुर्क की है. इसमें जमीन और वाहन आदि शामिल हैं. साथ ही बैंक खाते भी सीज किए गए हैं.

इस बारे में डीएम डॉ. आदर्श सिंह का कहना है कि संपत्ति की कुर्की के लिए एसडीएम हैदरगढ़ और कुर्कशुदा वाहन के लिए सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को आदेशित किया गया है. जिलाधिकारी ने बताया कि संगठित गिरोह के खिलाफ ये जिले की अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.