बाराबंकी: ये चुनाव जातिवाद, व्यक्तिवाद, वंशवाद और परिवारवाद का नहीं बल्कि राष्ट्रवाद का है. ये कहना है भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह का. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष शनिवार को बाराबंकी में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाओं को सम्बोधित कर रहे थे. स्वतंत्र देव सिंह ने अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में तीन जनसभाओं को सम्बोधित किया.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने विरोधियों पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने सपा और बसपा पर निशाना साधते हुए जनता से कहा सपा और बसपा के वोटों को चिमटी से भी न छुएं. तो वहीं कांग्रेस पर भी जमकर प्रहार किया. सपा पर वार करते हुए कहा अखिलेश कहते हैं कि उनकी सरकार बनी, तो वे बिजली फ्री देंगे. कटाक्ष करते हुए कहा कि वे प्रदेश को बिजली मुक्त कर देंगे. जब बिजली रहेगी ही नहीं, तो अपने आप फ्री हो जाएगी.
यह भी पढे़ें:इस बार योगी सरकार का सूपड़ा साफ होने वाला है -स्वामी प्रसाद मौर्य
कुर्मी वोटरों को रिझाने के लिए प्रदेश अध्य्क्ष ने सरदार पटेल का हवाला देते हुए कहा, सपा और कांग्रेस ने सरदार पटेल का अपमान किया. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी की जमकर तारीफों के पुल बांधे, तो भाजपा सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई. धारा 370 हटाना सम्प्रदायिक है, राममंदिर निर्माण कराना साम्प्रदायिक है, भारत माता की जय बोलना साम्प्रदायिक है,गरीबों को पक्का मकान देना साम्प्रदायिक है,दलितों के पैर धोना साम्प्रदायिक है तो वे साम्प्रदायिक हैं और ये सब बीजेपी सरकार ने किया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप