बाराबंकी: जिले में अब तक एक भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं मिला है. इसके बावजूद प्रशासन जरा भी ढिलाई बरतने के मूड में नहीं है. लखनऊ समेत आसपास के जिलों में कोरोना केस होने से प्रशासन पूरी तरह सतर्क है.
आने जाने वालों पर निगरानी
लखनऊ से सटा जिला होने के चलते हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है. हाइवे समेत प्रमुख चौराहों पर पुलिस बल लगातार आने जाने वालों पर निगरानी रखे हुए है.
9334 होम क्वारंटाइन हो चुके
बता दें कि जिले में अब तक 590 संदिग्धों के सैम्पल भेजे जा चुके हैं. जिनमे एक भी केस पॉजिटिव नहीं निकला है. अब तक 9334 लोगों को होम क्वारंटाइन किया जा चुका है. 54 लोग अभी भी क्वारंटाइन है. आइसोलेशन वार्ड में कोई भी मरीज नही है. कुल मिलाकर जिले की स्थिति संतोषजनक है.
प्रशासन नहीं करना चाहता चूक
लखनऊ से सटा जिला होने के चलते प्रशासन कोई भी चूक नहीं करना चाहता लिहाजा पूरी तरह सतर्क है. हाइवे समेत प्रमुख चौराहों पर पुलिस लगातार चेकिंग के बाद ही लोगों को आने जाने की परमिशन दे रही है.
रमजान को लेकर और बढ़ी सतर्कता
रमजान को देखते हुए प्रशासन ने और भी सतर्कता बढ़ा दी है. लॉकडाउन का शत प्रतिशत अनुपालन कराया जा रहा है. साथ ही लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग के लिए लगातार अपील की जा रही है.