ETV Bharat / state

बाराबंकी पहुंचे डीजी ने सुनी लोगों की समस्याएं - डीजी ने निरीक्षण कर जानी लोगों की समस्याएं

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में डीजी नागरिक सुरक्षा जवाहरलाल त्रिपाठी ने कोतवाली का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने नागरिक से उनके समस्याओं के बारे में जानकारी ली.

डीजी ने नागरिकों से जानी समस्याएं
author img

By

Published : Oct 24, 2019, 4:22 PM IST

बाराबंकी: जनपद में डीजी नागरिक सुरक्षा जवाहरलाल त्रिपाठी ने बुधवार को बाराबंकी का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने आम नागरिकों से मिलकर उनकी समस्याएं जानी और नगर के पीरबटावन मोहल्ला पहुंचकर वह नागरिकों से मिले. लोगों ने उनका बड़ी ही गर्म जोशी से स्वागत किया.

डीजी ने नागरिकों से जानी समस्याएं.

डीजी ने नागरिकों से पूछी समस्याएं

  • नागरिक सुरक्षा जवाहर लाल त्रिपाठी बुधवार को जिले के दौरे पर थे.
  • इस दौरान पहले उन्होंने नगर कोतवाली का भ्रमण किया.
  • पुलिस द्वारा उन्हें बताया गया कि नगर का पीरबटावन मोहल्ला काफी संवेदनशील माना जाता है.
  • उन्होंने मोहल्ले में जाकर नागरिकों से मिलने का फैसला किया.
  • नगर के फजलुर्रहमान पार्क में उन्होंने लोगो से समस्याएं पूछी.

इसे भी पढ़ें:- बाराबंकी: पैरामिलिट्री की निगरानी में होगा जैदपुर विधानसभा का उपचुनाव

  • मोहल्ले वासियों ने बताया कि यहां प्रशासन का बड़ा ही सहयोग रहता है.
  • नगर के फजलूलरहमान पार्क से हर जुलूस निकलता है.
  • एक ही सड़क से सभी धर्मों के जुलूस निकलते हैं और सब मिलजुल कर रहते हैं.
  • नागरिकों ने बताया कि जिला हमेशा से गंगा-जमुना के तहजीब की मिसाल रही है.

बाराबंकी: जनपद में डीजी नागरिक सुरक्षा जवाहरलाल त्रिपाठी ने बुधवार को बाराबंकी का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने आम नागरिकों से मिलकर उनकी समस्याएं जानी और नगर के पीरबटावन मोहल्ला पहुंचकर वह नागरिकों से मिले. लोगों ने उनका बड़ी ही गर्म जोशी से स्वागत किया.

डीजी ने नागरिकों से जानी समस्याएं.

डीजी ने नागरिकों से पूछी समस्याएं

  • नागरिक सुरक्षा जवाहर लाल त्रिपाठी बुधवार को जिले के दौरे पर थे.
  • इस दौरान पहले उन्होंने नगर कोतवाली का भ्रमण किया.
  • पुलिस द्वारा उन्हें बताया गया कि नगर का पीरबटावन मोहल्ला काफी संवेदनशील माना जाता है.
  • उन्होंने मोहल्ले में जाकर नागरिकों से मिलने का फैसला किया.
  • नगर के फजलुर्रहमान पार्क में उन्होंने लोगो से समस्याएं पूछी.

इसे भी पढ़ें:- बाराबंकी: पैरामिलिट्री की निगरानी में होगा जैदपुर विधानसभा का उपचुनाव

  • मोहल्ले वासियों ने बताया कि यहां प्रशासन का बड़ा ही सहयोग रहता है.
  • नगर के फजलूलरहमान पार्क से हर जुलूस निकलता है.
  • एक ही सड़क से सभी धर्मों के जुलूस निकलते हैं और सब मिलजुल कर रहते हैं.
  • नागरिकों ने बताया कि जिला हमेशा से गंगा-जमुना के तहजीब की मिसाल रही है.
Intro:
बाराबंकी ,24 अक्टूबर । डीजी नागरिक सुरक्षा जवाहरलाल त्रिपाठी ने बुधवार को बाराबंकी का दौरा किया । इस दौरान उन्होंने नागरिकों से मिलकर उनकी समस्याएं जानी । नगर के पीरबटावन मोहल्ला पहुंचकर वे नागरिकों से मिले । इस दौरान लोगों ने उनका बड़ी ही गर्म जोशी से स्वागत किया । नगर वासियों ने बताया कि यहां गंगा जमुनी तहजीब है । सभी धर्मों के लोग सारे धर्मों के त्योहार मिलजुलकर मनाते हैं । ये सुनकर डीजी प्रभावित हुए बिना नही रह सके ।


Body:वीओ - सूबे के डीजी नागरिक सुरक्षा जवाहर लाल त्रिपाठी बुधवार को जिले के दौरे पर थे । इस दौरान पहले उन्होंने नगर कोतवाली का भृमण किया । पुलिस द्वारा उन्हें बताया गया कि नगर का पीरबटावन मोहल्ला काफी संवेदनशील माना जाता है । लिहाजा उन्होंने मोहल्ले में जाकर नागरिकों से मिलने का फैसला किया और वे मोहल्ला पीरबटावन पहुंच गए । नगर के फजलुर्रहमान पार्क में उन्होंने लोगो से समस्याएं पूछी । मोहल्ले वासियों ने बताया कि यहां प्रशासन का बड़ा ही सहयोग रहता है । नगर के फजलूलरहमान पार्क से हर जुलूस निकलता है । एक ही सड़क है जिस पर सभी धर्मों के जुलूस निकलते हैं लेकिन सब मिलजुल कर रहते हैं । नागरिकों ने बताया कि बाराबंकी हमेशा से गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल रहा है । सभी मजहबो के लोग न केवल मिलजुलकर रहते हैं बल्कि एक दूसरे के त्योहारों में बढ़चढ कर हिस्सा लेते है । ये सुनकर डीजी जवाहरलाल त्रिपाठी काफी प्रभावित हुए ।
बाईट- राजीव गुप्ता , नगरवासी
बाइट- जवाहरलाल त्रिपाठी , डीजी नागरिक सुरक्षा


Conclusion:रिपोर्ट- अलीम शेख बाराबंकी
9454661740
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.