बाराबंकी: लोधेश्वर महादेव धाम में कजरी तीज पर लगने वाले मेले में प्राचीन परंपरा के अनुसार श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह देखने को मिला. इस दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान शिव के दर्शन किए. वहीं कजरी तीज के दिन महिलाएं अपने पति के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. मान्यता के अनुसार कजरी तीज का व्रत रखने से सुहागिन महिला के पति की लंबी उम्र होती है जबकि कुंवारी लड़कियों को मनचाहा वर मिलता है.
पति की लंबी उम्र के लिए कजरी तीज का व्रत करती हैं महिलाएं
महिलाओं के अनुसार इस दिन माता गौरी और भगवान शंकर की पूजा की जाती है. यह व्रत काफी कठिन होता है. व्रत रखने वाली लड़कियां और महिलाएं रात 12:00 बजे से पानी और खाना छोड़ देती हैं. व्रत करने वाली महिलाएं पूरे दिन पूजा पाठ करने के साथ आज रात को जागरण करेंगी. इसके अगले दिन यानि मंगलवार को सुबह भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करने के बाद व्रत का पारण करके अन्न-जल ग्रहण करेंगी. महिलाओं ने बताया कि हमारी पुरानी परंपरा है जिसको हमारे पूर्वज और हम लोग निभाते चले आ रहे हैं जिससे हमारे पतियों की उम्र लंबी हो.
हम लोग यहां कई वर्षों से पूजा-अर्चना करने आते हैं. मां पार्वती ने हिम पर्वत की गुफा में जाकर तपस्या की थी तब जाकर उन्होंने शंकरजी को पाया था, इसलिए आज हम लोग यह कजरी तीज का पर्व मनाते हैं.
- प्रियंका भारती, श्रद्धालु