ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले-सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष खुद का नाम अखिलेश अली जिन्ना रख लें

बाराबंकी में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को अपना नाम बदलकर अखिलेश अली जिन्ना और सपा का नाम जिन्नावादी पार्टी रखने की सलाह दे डाली.

author img

By

Published : Nov 17, 2021, 8:02 PM IST

बाराबंकी में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा.
बाराबंकी में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा.

बाराबंकीः जिले में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को अपना नाम बदलकर अखिलेश अली जिन्ना और सपा का नाम जिन्नावादी पार्टी रखने की सलाह दे डाली. इस दौरान उन्होंने सपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सपा को हार से कोई नहीं बचा सकता है. कहा कि बीजेपी जीत का चौका लगाएगी.

वीरांगना ऊदादेवी पासी के शहीदी दिवस पर आयोजित पुष्पांजलि समारोह में भाग लेने पहुंचे सूबे के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अमर शहीदों को नमन किया. उन्होंने कहा कि जब स्वतंत्रता संग्राम में अपनी कुर्बानी देने वालों की याद में होने वाले कार्यक्रम में जाने का मौका मिलता है तो बड़े सौभाग्य की बात होती है.उन्होंने कहा कि कुछ लोग पैदा होते हैं और मर कर चले जाते हैं लेकिन कुछ लोग देश और समाज के लिए कुछ करके जाते हैं, उन्हें हमेशा याद रखा जाता है.

बाराबंकी में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा.


डिप्टी सीएम ने जिले की एक सड़क का नाम वीरांगना ऊदादेवी के नाम पर रखने की घोषणा की. कहा कि भाजपा सरकार ऐसे वीरों को आजादी के अमृत महोत्सव के जरिए याद कर रही है जिनको इतिहास के पन्नो में दबा दिया गया था.

ये भी पढ़ेंः उमा भारती बोलीं- योगी आदित्यनाथ मेरा एडवांस वर्जन हैं...


वह बोले, अखिलेश यादव को अपना नाम अखिलेश अली जिन्ना रख लेना चाहिए. साथ ही उन्होंने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा जीत का चौका मारने जा रही है. सपा को न जिन्ना जिता पाएंगे, न अतीक अहमद और न ही अंसारी. उन्होंने कहा कि सपा तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है.


डिप्टी सीएम ने बाराबंकी की जमकर तारीफ की. बाराबंकी को पूर्वांचल का प्रवेशद्वार बताया. उन्होंने कहा कि जिस तरह दिल्ली के आसपास के क्षेत्रों को एनसीआर बनाकर उसका विकास किया गया है उसी तरह लखनऊ से सटे बाराबंकी को भी विकसित किया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बाराबंकीः जिले में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को अपना नाम बदलकर अखिलेश अली जिन्ना और सपा का नाम जिन्नावादी पार्टी रखने की सलाह दे डाली. इस दौरान उन्होंने सपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सपा को हार से कोई नहीं बचा सकता है. कहा कि बीजेपी जीत का चौका लगाएगी.

वीरांगना ऊदादेवी पासी के शहीदी दिवस पर आयोजित पुष्पांजलि समारोह में भाग लेने पहुंचे सूबे के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अमर शहीदों को नमन किया. उन्होंने कहा कि जब स्वतंत्रता संग्राम में अपनी कुर्बानी देने वालों की याद में होने वाले कार्यक्रम में जाने का मौका मिलता है तो बड़े सौभाग्य की बात होती है.उन्होंने कहा कि कुछ लोग पैदा होते हैं और मर कर चले जाते हैं लेकिन कुछ लोग देश और समाज के लिए कुछ करके जाते हैं, उन्हें हमेशा याद रखा जाता है.

बाराबंकी में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा.


डिप्टी सीएम ने जिले की एक सड़क का नाम वीरांगना ऊदादेवी के नाम पर रखने की घोषणा की. कहा कि भाजपा सरकार ऐसे वीरों को आजादी के अमृत महोत्सव के जरिए याद कर रही है जिनको इतिहास के पन्नो में दबा दिया गया था.

ये भी पढ़ेंः उमा भारती बोलीं- योगी आदित्यनाथ मेरा एडवांस वर्जन हैं...


वह बोले, अखिलेश यादव को अपना नाम अखिलेश अली जिन्ना रख लेना चाहिए. साथ ही उन्होंने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा जीत का चौका मारने जा रही है. सपा को न जिन्ना जिता पाएंगे, न अतीक अहमद और न ही अंसारी. उन्होंने कहा कि सपा तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है.


डिप्टी सीएम ने बाराबंकी की जमकर तारीफ की. बाराबंकी को पूर्वांचल का प्रवेशद्वार बताया. उन्होंने कहा कि जिस तरह दिल्ली के आसपास के क्षेत्रों को एनसीआर बनाकर उसका विकास किया गया है उसी तरह लखनऊ से सटे बाराबंकी को भी विकसित किया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.