ETV Bharat / state

बृजेश पाठक ने दी डॉक्टरों को नसीहत, कहा- मरीजों को मानें भगवान

बाराबंकी में उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक (Brajesh Pathak) ने सोमवार को जिला अस्पताल में डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ को नसीहत दी. उन्होंने कहा कि मरीजों को भगवान मानें. यहां निरीक्षण के दौरान उनको कई खामियां मिलीं.

etv bharat
बाराबंकी में बृजेश पाठक
author img

By

Published : Apr 18, 2022, 7:54 PM IST

बाराबंकी: डिप्टी सीएम बृजेश पाठक (Brajesh Pathak) सोमवार को बाराबंकी जिला अस्पताल (Baranaki District Hospital) पहुंचे. उन्होंने यहां निरीक्षण शुरू किया, तो हड़कंप मच गया. जानकारी मिलते ही सीएमएस और सीएमओ भी जिला अस्पताल पहुंचे.

जानकारी देते उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक

बाराबंकी जिला अस्पताल में बृजेश पाठक ने तकरीबन एक घंटे तक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने ओपीडी, हृदय रोग, मानसिक रोग, इमरजेंसी का निरीक्षण किया. यहां उनको कई खामियां भी मिली. उन्होंने सीएमएस को तुरंत इनमें सुधार करने का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि ये पहला मौका है, इसलिए कार्रवाई नहीं की जा रही है. अगली बार आये और कमियां मिलीं, तो किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा.

ईटीवी भारत
मरीजों का हाल पूछते उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक
बिना किसी प्रोटोकॉल के सोमवार को अचानक डिप्टी सीएम बृजेश पाठक बाराबंकी जिला चिकित्सालय पहुंचे थे. निजी कार से उतरकर वो जिला अस्पताल में ओपीडी की तरफ गए. यहां निरीक्षण के दौरान सीएमएस डॉ. बृजेश सिंह और सीएमओ डॉ. रामजी लाल मौजूद रहे.

डिप्टी सीएम ने पर्चा काउंटर पर भीड़ देखी, तो सीएमएस को वहां कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने का आदेश दिया. इसके बाद डिप्टी सीएम हृदय रोग, मानसिक रोग, तम्बाकू नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण करने पहुंचे. यहां की दीवार पर सीलन और गंदगी देखकर बृजेश पाठक भड़क गए. इसके बाद उन्होंने इमरजेंसी वार्ड और ओपीडी का भी निरीक्षण किया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बाराबंकी: डिप्टी सीएम बृजेश पाठक (Brajesh Pathak) सोमवार को बाराबंकी जिला अस्पताल (Baranaki District Hospital) पहुंचे. उन्होंने यहां निरीक्षण शुरू किया, तो हड़कंप मच गया. जानकारी मिलते ही सीएमएस और सीएमओ भी जिला अस्पताल पहुंचे.

जानकारी देते उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक

बाराबंकी जिला अस्पताल में बृजेश पाठक ने तकरीबन एक घंटे तक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने ओपीडी, हृदय रोग, मानसिक रोग, इमरजेंसी का निरीक्षण किया. यहां उनको कई खामियां भी मिली. उन्होंने सीएमएस को तुरंत इनमें सुधार करने का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि ये पहला मौका है, इसलिए कार्रवाई नहीं की जा रही है. अगली बार आये और कमियां मिलीं, तो किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा.

ईटीवी भारत
मरीजों का हाल पूछते उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक
बिना किसी प्रोटोकॉल के सोमवार को अचानक डिप्टी सीएम बृजेश पाठक बाराबंकी जिला चिकित्सालय पहुंचे थे. निजी कार से उतरकर वो जिला अस्पताल में ओपीडी की तरफ गए. यहां निरीक्षण के दौरान सीएमएस डॉ. बृजेश सिंह और सीएमओ डॉ. रामजी लाल मौजूद रहे.

डिप्टी सीएम ने पर्चा काउंटर पर भीड़ देखी, तो सीएमएस को वहां कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने का आदेश दिया. इसके बाद डिप्टी सीएम हृदय रोग, मानसिक रोग, तम्बाकू नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण करने पहुंचे. यहां की दीवार पर सीलन और गंदगी देखकर बृजेश पाठक भड़क गए. इसके बाद उन्होंने इमरजेंसी वार्ड और ओपीडी का भी निरीक्षण किया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.