बाराबंकी: दिल्ली से गोरखपुर जा रही सवारियों से भरी एक लग्जरी प्राइवेट बस हाईवे के किनारे खाई में पलट गई. इस हादसे में करीब तीन दर्जन लोग घायल हो गए. आनन-फानन घायलों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है.
खाई में गिरी बस
- दिल्ली से चलकर गोरखपुर वाया बस्ती जा रही थी रॉयल ट्रावेल्स की लग्जरी बस.
- ड्राइवर को नींद आने की वजह से बाराबंकी बाईपास के पास खाई में पलटी बस.
- आनन-फानन में एम्बुलेंस की गाड़ियों से घायलों को जिला अस्पताल लाया गया.
- बस में करीब 60 से ज्यादा मुसाफिर सवार थे, जो बस्ती और गोरखपुर जा रहे थे.
- 30 से ज्यादा यात्रियों को चोटें आई हैं. उन्हें भर्ती कराया गया है.