बाराबंकीः जिले में पत्नी ने ही अपने शादीशुदा प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर डाली. यही नहीं राज छुपाने के लिए शातिर पत्नी ने 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करवा दिया. पुलिस ने जब कड़ी से कड़ी जोड़नी शुरू की तो इस हत्याकांड का खुलासा हो गया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या कराने के लिए आरोपी पत्नी ने जो योजना बनाई उसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे.
पत्नी ने पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कराया था हत्या का मुकदमा
एडिशनल एसपी डॉ. अखिलेश नारायण सिंह के मुताबिक, असंदरा थाना क्षेत्र के मल्लूपुर मजरे सूपामऊ निवासी अजय कुमार शुक्ला की पत्नी ने 18 दिसम्बर को असंदरा थाने में सूचना दी कि 17 दिसम्बर को उसके पति अजय कुमार शुक्ला मोटरसाइकिल से मस्तान बाबा की कुटी पर जाने के लिए निकले थे. लेकिन वे अभी तक घर नहीं लौटे. संतोष कुमारी की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर छानबीन शुरू की. इसी बीच 19 दिसम्बर को रामसनेहीघाट थाना क्षेत्र के प्रतापपुरवा के पास जंगल मे अजय कुमार शुक्ला का शव पाया गया. इसके बाद मृतक की पत्नी संतोष कुमारी की तहरीर पर असंदरा पुलिस ने पांच लोगों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया. शुरुआती छानबीन में पुलिस को इस हत्याकांड में मृतक की पत्नी पर कुछ संदेह नजर आया. लिहाजा पत्नी से गहनता से पूछताछ शुरू की तो इस हत्याकांड से पर्दा उठ गया. पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी पत्नी संतोष कुमारी और उसके शादीशुदा प्रेमी नीरज विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया. इनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू और हेलमेट को बरामद कर लिया गया.
6 साल पहले बाजार में हुई थी दोस्ती
एएसपी के अनुसार, आरोपी नीरज विश्वकर्मा की देवीगंज चौराहे पर घड़ी की दुकान है. नीरज शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं. तकरीबन 6 साल पहले संतोष कुमारी देवीगंज खरीदारी करने गई थी और तभी दोनों सम्पर्क में आये. धीरे-धीरे दोनों फोन से एक दूसरे से बातचीत करने लगे. इसके बाद नीरज, सन्तोष कुमारी से मिलने की तरकीब निकालने में जुट गया. उसने धीरे-धीरे सन्तोषकुमारी के पति अजय शुक्ला से दोस्ती की और फिर उसके घर आने-जाने लगा. अजय शुक्ला नशे का आदी था और उस पर करीब 15 लाख रुपये कर्ज भी था. अजय शुक्ला जमीन बेचकर रुपये को नशे में खर्च कर देता था. नीरज बीच-बीच में अजय की मदद भी करता था. नीरज, संतोष कुमारी से मिलने के लिए बहाने से अजय के घर जाता रहता था और कभी कभी रुक भी जाता था. धीरे-धीरे नीरज और संतोष कुमारी के बीच अवैध सम्बन्धों के बारे में अजय शुक्ला और उसके बच्चों को पता चल गया. जिसके बाद अजय और सन्तोष कुमारी में विवाद होने लगा.
गड़े धन का लालच दिखाकर बाहर ले गया आरोपी
एएसपी के अनुसार, लिहाजा प्रेम में बाधा बन रहे पति को रास्ते से हटाने के लिए सन्तोष कुमारी ने योजना बना डाली. नीरज विश्वकर्मा ने संतोष कुमारी को बताया कि आजकल अजय उससे नाराज चल रहा है. लिहाजा गड़े धन का लालच दिखाकर उसे बाहर ले जाकर हत्या की जा सकती है. गड़े धन को खोदने की लालच में अजय पहले भी उसके साथ बाहर जा चुका है.
जंगल में ले जाकर की थी चाकू से हत्या
एएसपी ने बताया कि योजना के मुताबिक 9 दिसम्बर को दोनों ने अजय को मारने का प्लान बनाया और उसे गड़े धन का लालच देकर बुलाया गया. लेकिन बताई हुई जगह पर अजय नहीं पहुंचा और योजना असफल हो गई. फिर 17 दिसम्बर को एक बार फिर आरोपी नीरज विश्वकर्मा ने फोन करके गड़ा धन खोदने की बात कहकर अजय शुक्ला को देवीगंज चौराहे पर बुलाया. योजना के मुताबिक अजय की पत्नी ने उसका मोबाइल ले लिया ताकि उसकी लोकेशन का पता न चले. अजय अपने घर से मोटरसाइकिल से निकला और देवीगंज चौराहे पर नीरज से मिला. फिर दोनों अपनी अपनी बाइकों से देवीगंज चौराहे से नीरज की गड़े धन को खोदने के लिए बताई गई काल्पनिक जगह के लिए निकले. रास्ते में एक पेट्रोल पंप के पास नीरज विश्वकर्मा ने अपनी मोटरसाइकिल खड़ी कर दी और अजय शुक्ला की बाइक पर बैठ गया. नीरज विश्वकर्मा, अजय शुक्ला को रामसनेहीघाट थाने के प्रतापपुरवा के पास जंगल में ले गया. यहां हेलमेट से अजय के सिर पर हमला कर दिया. सिर पर चोट लगने से अजय जमीन पर गिर पड़ा. इसके बाद नीरज ने चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी.
इसे भी पढ़ें-बहन से प्रेम प्रसंग में रोड़ा बन रहा था भाई, सिर काटकर तालाब में फेंक दिया