ETV Bharat / state

Honeytrap in Barabanki: बाराबंकी का युवक हनीट्रैप में फंसा , 2 लाख रुपये की ठगी - बाराबंकी साइबर सेल प्रभारी

बाराबंकी में एक युवक से हनीट्रैप (Honeytrap in Barabanki) के बहाने लाखों रुपये ठगी कर ली गई. पीड़ित की तहरीर पर एसपी ने मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

1
1
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 3, 2023, 9:50 AM IST

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जनपद में हनीट्रैप के शिकार हुए एक युवक से 2 लाख रुपये ठगी का मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने एक युवती और एक यूटूबर समेत 3 लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है. युवक ने पुलिस को बताया कि वह सामाजिक मान सम्मान से बचने के लिए मामले की शिकायत नहीं की थी. लेकिन जब हद हो गई तो उसने रविवार को बाराबंकी एसपी दिनेश कुमार सिंह से न्याय की गुहार लगाई. एसपी के आदेश पर नगर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

ि
बाराबंकी में हनीट्रैप.

वीडियो कॉल उठाने पर बनाया अश्लील वीडियो
दरअसल पूरा मामला इस प्रकार है कि नगर कोतवाली के तिन्दोला निवासी प्रवेश कुमार ने बाराबंकी एसपी दिनेश कुमार सिंह के कार्यालय पहुंचे. उन्होंने बताया कि 5 अगस्त की रात वह घर में अपनी पत्नी के साथ लेटे हुए थे. रात 12 बजे उनके फोन पर एक वीडियो कॉल आई. लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया. थोड़ी देर बाद करीब 12 बजकर 15 मिनट पर दोबार फिर वीडियो कॉल आई. इसके बाद उन्होंने वह वीडियो कॉल उठा ली. वीडियो कॉल में उन्हें एक नग्न लड़की दिख रही थी. इसके बाद उन्होंने तुरंत फोन कॉल को काट दिया. इसके बाद फिर उनके नंबर पर कॉल आई. उन्होंने फिर कॉल नहीं उठाई. इसके कुछ ही मिनट बाद फिर उनके फोन में व्हाट्सएप पर अपनी पत्नी के साथ लेटे हुए एक वीडियो भेजी गई. इसके बाद उनके रिश्तेदारों और दोस्तों के फोटो और फोन नंबर भेजा गया.

10 हजार रुपये मांगे
पीड़ित ने एसपी से बताया कि उन्हें धमकी दी गई कि औरत के साथ लेटे हुए आपकी वीडियो आपके रिश्तेदारों को भेज दी जाएगी. वीडियो वायरल होने से बचाने के लिए उनके बैंक एकाउंट नंबर पर 10 हजार रुपये भेज दो. पीड़ित ने बताया कि वह नंबर किसी रिया अग्रवाल नाम की लड़की का था. वीडियो वायरल होने से बचने के लिए उन्होंने 5 हजार रुपये तुरंत भेज दिया. उसके बाद फिर उसी फोन नंबर से उनसे चैटिंग के माध्यम से शेष 5 हजार रुपये की राशि मांगी गई. इसके बाद डर से उन्होंने फिर 2 हजार रुपये फोन पे कर दिया.

जिंदगी बर्बाद करने की धमकी
पीड़ित ने बताया कि इसके बाद 9 अगस्त की शाम 4 बजे विक्रम राठौर नामक के व्यक्ति का फोन आया. उसने खुद को महाराष्ट्र पुलिस में क्राइम ब्रांच का एसएचओ बताया. उसने कहा कि तुम्हारी गंदी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसे हटाने के लिए यूटूबर संजय कुमार से बात कर लो. इसके बाद उसने एक मोबाइल नंबर उसके व्हाट्सएप पर भेज दिया. साथ ही कहा कि संजय कुमार से बात नहीं की तो तुम्हारी जिंदगी बर्बाद कर दूंगा. इसके बाद उसके समझने की क्षमता शून्य हो गई.

2 लाख रुपये की मांग
पीड़ित ने एसपी से बताया कि इसके बाद उसने संजय कुमार नाम के युवक से फोन पर बात की. साथ ही वायरल वीडियो को हटाने के संजय ने उससे बड़ी रकम की मांग की. पीड़ित ने बताया कि उससे यूट्यूब से वीडियो हटाने के लिए 75 हजार रुपये तथा गूगल साइटों से वीडियो हटाने के लिए एक लाख 12 हजार तथा ईमेल डिलीट करने के 16 हजार रुपये की मांग की. इस प्रकार संजय कुमार ने उससे कुल 2 लाख 3 हजार रुपये की मांग की गई. जहां उसने कहा कि सारे पैसे विभिन्न खातों में भेज दो.

अश्लील वीडियो को गूगल की साइटों पर वायरल करने की धमकी
इस तरह पीड़ित को वीडियो वायरल करने का भय दिखाकर तीनो आरोपियों ने उससे 2 लाख 10 हजार रुपये ठग लिए है. इसके साथ ही आरोपियों ने शिकायत करने पर घर से उठवाकर हत्या करवा देने की धमकी दी. पीड़ित ने बताया कि बीती 10 अगस्त को की शाम 5 बजे कथित एसएचओ विक्रम राठौर का फोन फिर पीड़ित के पास आया. इसके बाद भी उसने वीडियो को हटाने के लिए शीघ्र ही एक लाख रुपये रमेश नाम के युवक के खाते में भेजने की बात कही. इसके बाद 11 अगस्त को फिर दिन में 10 बजे विक्रम राठौर ने फोन कर एक लाख रुपये तुंरत भेजने को कहा. रुपये तुरंत नहीं देने पर उसकी अश्लील वीडियो को गूगल की साइटों पर वायरल करने की धमकी दी. आरोपी उसकी ईमेल का दुरपयोग कर व्हाट्सऐप पर धमकी भरे मैसेज भेज रहे हैं. वह सामाजिक मान मर्याद के डर से पुलिस में शिकायत नहीं कर रहा था. एसपी के आदेश पर नगर कोतवाली में रिया अग्रवाल,विक्रम राठौर और यूटूबर संजय कुमार के विरुद्ध धारा 420,506 आईपीसी और 67 आईटी ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

साइबर सेल प्रभारी ने बताया
इस मामले में साइबर सेल प्रभारी विजयवीर सिंह सिरोही ने बताया कि साइबर फ्राड के मामले दिनों दिन बढ़ रहे हैं. उन्होंने बताया कि किसी भी अननोन कॉल को रिसीव नहीं करनी चाहिए. विशेषकर फेसबुक और व्हाट्सऐप वीडियो काल आने पर उसे रिसीव न करें. साइबर प्रभारी ने बताया कि ऐसे मामलों पर साइबर सेल पूरी नजर रख रहा है और मामलों को ट्रेस कर रहा है. जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- Mathura Honeytrap Gang: हनीट्रैप गिरोह का पर्दाफाश, दो महिलाओं सहित छह लोग गिरफ्तार


यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के निशाने पर यूपी पुलिस, अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए बुना हनीट्रैप का जाल

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जनपद में हनीट्रैप के शिकार हुए एक युवक से 2 लाख रुपये ठगी का मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने एक युवती और एक यूटूबर समेत 3 लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है. युवक ने पुलिस को बताया कि वह सामाजिक मान सम्मान से बचने के लिए मामले की शिकायत नहीं की थी. लेकिन जब हद हो गई तो उसने रविवार को बाराबंकी एसपी दिनेश कुमार सिंह से न्याय की गुहार लगाई. एसपी के आदेश पर नगर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

ि
बाराबंकी में हनीट्रैप.

वीडियो कॉल उठाने पर बनाया अश्लील वीडियो
दरअसल पूरा मामला इस प्रकार है कि नगर कोतवाली के तिन्दोला निवासी प्रवेश कुमार ने बाराबंकी एसपी दिनेश कुमार सिंह के कार्यालय पहुंचे. उन्होंने बताया कि 5 अगस्त की रात वह घर में अपनी पत्नी के साथ लेटे हुए थे. रात 12 बजे उनके फोन पर एक वीडियो कॉल आई. लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया. थोड़ी देर बाद करीब 12 बजकर 15 मिनट पर दोबार फिर वीडियो कॉल आई. इसके बाद उन्होंने वह वीडियो कॉल उठा ली. वीडियो कॉल में उन्हें एक नग्न लड़की दिख रही थी. इसके बाद उन्होंने तुरंत फोन कॉल को काट दिया. इसके बाद फिर उनके नंबर पर कॉल आई. उन्होंने फिर कॉल नहीं उठाई. इसके कुछ ही मिनट बाद फिर उनके फोन में व्हाट्सएप पर अपनी पत्नी के साथ लेटे हुए एक वीडियो भेजी गई. इसके बाद उनके रिश्तेदारों और दोस्तों के फोटो और फोन नंबर भेजा गया.

10 हजार रुपये मांगे
पीड़ित ने एसपी से बताया कि उन्हें धमकी दी गई कि औरत के साथ लेटे हुए आपकी वीडियो आपके रिश्तेदारों को भेज दी जाएगी. वीडियो वायरल होने से बचाने के लिए उनके बैंक एकाउंट नंबर पर 10 हजार रुपये भेज दो. पीड़ित ने बताया कि वह नंबर किसी रिया अग्रवाल नाम की लड़की का था. वीडियो वायरल होने से बचने के लिए उन्होंने 5 हजार रुपये तुरंत भेज दिया. उसके बाद फिर उसी फोन नंबर से उनसे चैटिंग के माध्यम से शेष 5 हजार रुपये की राशि मांगी गई. इसके बाद डर से उन्होंने फिर 2 हजार रुपये फोन पे कर दिया.

जिंदगी बर्बाद करने की धमकी
पीड़ित ने बताया कि इसके बाद 9 अगस्त की शाम 4 बजे विक्रम राठौर नामक के व्यक्ति का फोन आया. उसने खुद को महाराष्ट्र पुलिस में क्राइम ब्रांच का एसएचओ बताया. उसने कहा कि तुम्हारी गंदी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसे हटाने के लिए यूटूबर संजय कुमार से बात कर लो. इसके बाद उसने एक मोबाइल नंबर उसके व्हाट्सएप पर भेज दिया. साथ ही कहा कि संजय कुमार से बात नहीं की तो तुम्हारी जिंदगी बर्बाद कर दूंगा. इसके बाद उसके समझने की क्षमता शून्य हो गई.

2 लाख रुपये की मांग
पीड़ित ने एसपी से बताया कि इसके बाद उसने संजय कुमार नाम के युवक से फोन पर बात की. साथ ही वायरल वीडियो को हटाने के संजय ने उससे बड़ी रकम की मांग की. पीड़ित ने बताया कि उससे यूट्यूब से वीडियो हटाने के लिए 75 हजार रुपये तथा गूगल साइटों से वीडियो हटाने के लिए एक लाख 12 हजार तथा ईमेल डिलीट करने के 16 हजार रुपये की मांग की. इस प्रकार संजय कुमार ने उससे कुल 2 लाख 3 हजार रुपये की मांग की गई. जहां उसने कहा कि सारे पैसे विभिन्न खातों में भेज दो.

अश्लील वीडियो को गूगल की साइटों पर वायरल करने की धमकी
इस तरह पीड़ित को वीडियो वायरल करने का भय दिखाकर तीनो आरोपियों ने उससे 2 लाख 10 हजार रुपये ठग लिए है. इसके साथ ही आरोपियों ने शिकायत करने पर घर से उठवाकर हत्या करवा देने की धमकी दी. पीड़ित ने बताया कि बीती 10 अगस्त को की शाम 5 बजे कथित एसएचओ विक्रम राठौर का फोन फिर पीड़ित के पास आया. इसके बाद भी उसने वीडियो को हटाने के लिए शीघ्र ही एक लाख रुपये रमेश नाम के युवक के खाते में भेजने की बात कही. इसके बाद 11 अगस्त को फिर दिन में 10 बजे विक्रम राठौर ने फोन कर एक लाख रुपये तुंरत भेजने को कहा. रुपये तुरंत नहीं देने पर उसकी अश्लील वीडियो को गूगल की साइटों पर वायरल करने की धमकी दी. आरोपी उसकी ईमेल का दुरपयोग कर व्हाट्सऐप पर धमकी भरे मैसेज भेज रहे हैं. वह सामाजिक मान मर्याद के डर से पुलिस में शिकायत नहीं कर रहा था. एसपी के आदेश पर नगर कोतवाली में रिया अग्रवाल,विक्रम राठौर और यूटूबर संजय कुमार के विरुद्ध धारा 420,506 आईपीसी और 67 आईटी ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

साइबर सेल प्रभारी ने बताया
इस मामले में साइबर सेल प्रभारी विजयवीर सिंह सिरोही ने बताया कि साइबर फ्राड के मामले दिनों दिन बढ़ रहे हैं. उन्होंने बताया कि किसी भी अननोन कॉल को रिसीव नहीं करनी चाहिए. विशेषकर फेसबुक और व्हाट्सऐप वीडियो काल आने पर उसे रिसीव न करें. साइबर प्रभारी ने बताया कि ऐसे मामलों पर साइबर सेल पूरी नजर रख रहा है और मामलों को ट्रेस कर रहा है. जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- Mathura Honeytrap Gang: हनीट्रैप गिरोह का पर्दाफाश, दो महिलाओं सहित छह लोग गिरफ्तार


यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के निशाने पर यूपी पुलिस, अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए बुना हनीट्रैप का जाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.