ETV Bharat / state

मेले में विवाद सुलझाने गई पुलिस टीम पर हमला, पिटाई के बाद घायल होकर जमीन पर गिरे दरोगा, वीडियो वायरल

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 16, 2023, 4:52 PM IST

बाराबंकी में मेले में दो पक्षों का विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस पर कुछ लोगों ने हमला (Barabanki fair policeman assault) कर दिया. इसमें तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए. पुलिस ने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

मेले में दो पक्षों में मारपीट के बाद पहुंची पुलिस.
मेले में दो पक्षों में मारपीट के बाद पहुंची पुलिस.
पिटाई के बाद दरोगा जख्मी होकर जमीन पर गिर पड़े.

बाराबंकी : जिले में मोहम्मदपुर खाला इलाके में मेला लगा है. बुधवार को मेले में विवाद हो गया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. इस दौरान एक टेंट व्यवसायी समेत उसके सहयोगियों ने पुलिस पर हमला बोल दिया. पुलिसकर्मियों को जमकर पीटा. पिटाई एक दरोगा लहूलुहान होकर गिर पड़े. इसके अलावा एक सब इंस्पेक्टर और एक महिला कांस्टेबल भी घायल हुए हैं. घटना के बाद मेले में अफरातफरी मच गई. घायल पुलिसकर्मियों को नजदीकी सीएचसी में भर्ती कराया गया. घायल दरोगा की तहरीर पर नौ के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं जमीन पर गिरे दरोगा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

पुलिसकर्मियों ने दरोगा को संभाला.
पुलिसकर्मियों ने दरोगा को संभाला.

टेंट हाउस और मेले में आए दुकानदार में झगड़ा : मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के हेतमापुर में मेला चल रहा है. मेले के लालपुर करौता मंदिर में सब इंस्पेक्टर राजाराम, महिला हेड कांस्टेबल पूनम शर्मा और कांस्टेबल अंकुर बुटार की ड्यूटी थी. बुधवार को सभी पुलिसकर्मी रात की ड्यूटी खत्मकर प्राथमिक विद्यालय हेतमापुर में बने अस्थायी कंट्रोल रूम में पहुंचे थे. इस दौरान सूचना मिली कि मेले में टेंट मालिक अनवर व उसके लड़कों के साथ सीतापुर जिले से दुकान लेकर आए एक दुकानदार छोटेलाल से भाड़े पर कुर्सी के पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया है. तत्काल सब इंस्पेक्टर राजाराम, कांस्टेबल अंकुर बुटार, महिला हेड कांस्टेबल पूनम शर्मा और कंट्रोल रूम में मौजूद सब इंस्पेक्टर सुखराज सिंह, कांस्टेबल देवानंद कर्दम, सब इंस्पेक्टर सुमित वर्मा हेतमापुर बंधा कंचनापुर रोड विवाद वाली जगह पर पहुंच गए.

मेले में दो पक्षों में मारपीट के बाद पहुंची पुलिस.
मेले में दो पक्षों में मारपीट के बाद पहुंची पुलिस.

पुलिसकर्मियों ने भागकर बचाई जान : आरोप है कि पुलिसकर्मी मामले की जानकारी ले ही रहे थे कि अनवर और उसके परिजनों ने लाठी, डंडों, लोहे की रॉड लेकर पहुंच गए. उन्होंने पुलिसकर्मियों पर हमला बोल दिया. सब इंस्पेक्टर राजाराम का आरोप है कि हमलावरों ने उसे जान से मारने की नीयत से उसके सिर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. इससे उसके चेहरे और होठों पर गम्भीर चोटें आई. लहूलुहान होकर वह जमीन पर गिर गया. महिला हेड कांस्टेबल पूनम शर्मा और कांस्टेबल अंकुर बुटार भी जख्मी हो गए. किसी तरह इन पुलिसकर्मियों ने अपनी जान बचाई. घायलों को तुरंत सीएचसी सूरतगंज ले जाया गया. किसी ने दरोगा के जमीन पर गिरने की इस घटना का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

पुलिस ने नौ के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा : फिलहाल घायल सब इंस्पेक्टर राजाराम की तहरीर पर अनवर, उसकी पत्नी शम्मो, उसके बेटों छोटू और शानू, दो बेटियों रूबी और रूमी, अनवर के परिजनों जाकिरा, वकील, सूबी इन 09 के खिलाफ नामजद और कई अन्य के अज्ञात के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें : कानपुर में दबंग ने होमगार्ड से की अभद्रता और मारपीट, वीडियो वायरल

पिटाई के बाद दरोगा जख्मी होकर जमीन पर गिर पड़े.

बाराबंकी : जिले में मोहम्मदपुर खाला इलाके में मेला लगा है. बुधवार को मेले में विवाद हो गया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. इस दौरान एक टेंट व्यवसायी समेत उसके सहयोगियों ने पुलिस पर हमला बोल दिया. पुलिसकर्मियों को जमकर पीटा. पिटाई एक दरोगा लहूलुहान होकर गिर पड़े. इसके अलावा एक सब इंस्पेक्टर और एक महिला कांस्टेबल भी घायल हुए हैं. घटना के बाद मेले में अफरातफरी मच गई. घायल पुलिसकर्मियों को नजदीकी सीएचसी में भर्ती कराया गया. घायल दरोगा की तहरीर पर नौ के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं जमीन पर गिरे दरोगा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

पुलिसकर्मियों ने दरोगा को संभाला.
पुलिसकर्मियों ने दरोगा को संभाला.

टेंट हाउस और मेले में आए दुकानदार में झगड़ा : मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के हेतमापुर में मेला चल रहा है. मेले के लालपुर करौता मंदिर में सब इंस्पेक्टर राजाराम, महिला हेड कांस्टेबल पूनम शर्मा और कांस्टेबल अंकुर बुटार की ड्यूटी थी. बुधवार को सभी पुलिसकर्मी रात की ड्यूटी खत्मकर प्राथमिक विद्यालय हेतमापुर में बने अस्थायी कंट्रोल रूम में पहुंचे थे. इस दौरान सूचना मिली कि मेले में टेंट मालिक अनवर व उसके लड़कों के साथ सीतापुर जिले से दुकान लेकर आए एक दुकानदार छोटेलाल से भाड़े पर कुर्सी के पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया है. तत्काल सब इंस्पेक्टर राजाराम, कांस्टेबल अंकुर बुटार, महिला हेड कांस्टेबल पूनम शर्मा और कंट्रोल रूम में मौजूद सब इंस्पेक्टर सुखराज सिंह, कांस्टेबल देवानंद कर्दम, सब इंस्पेक्टर सुमित वर्मा हेतमापुर बंधा कंचनापुर रोड विवाद वाली जगह पर पहुंच गए.

मेले में दो पक्षों में मारपीट के बाद पहुंची पुलिस.
मेले में दो पक्षों में मारपीट के बाद पहुंची पुलिस.

पुलिसकर्मियों ने भागकर बचाई जान : आरोप है कि पुलिसकर्मी मामले की जानकारी ले ही रहे थे कि अनवर और उसके परिजनों ने लाठी, डंडों, लोहे की रॉड लेकर पहुंच गए. उन्होंने पुलिसकर्मियों पर हमला बोल दिया. सब इंस्पेक्टर राजाराम का आरोप है कि हमलावरों ने उसे जान से मारने की नीयत से उसके सिर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. इससे उसके चेहरे और होठों पर गम्भीर चोटें आई. लहूलुहान होकर वह जमीन पर गिर गया. महिला हेड कांस्टेबल पूनम शर्मा और कांस्टेबल अंकुर बुटार भी जख्मी हो गए. किसी तरह इन पुलिसकर्मियों ने अपनी जान बचाई. घायलों को तुरंत सीएचसी सूरतगंज ले जाया गया. किसी ने दरोगा के जमीन पर गिरने की इस घटना का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

पुलिस ने नौ के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा : फिलहाल घायल सब इंस्पेक्टर राजाराम की तहरीर पर अनवर, उसकी पत्नी शम्मो, उसके बेटों छोटू और शानू, दो बेटियों रूबी और रूमी, अनवर के परिजनों जाकिरा, वकील, सूबी इन 09 के खिलाफ नामजद और कई अन्य के अज्ञात के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें : कानपुर में दबंग ने होमगार्ड से की अभद्रता और मारपीट, वीडियो वायरल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.