बाराबंकी : जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से अपने पांव पसार रहा है. बीते 24 घंटे में 473 नए मामले सामने आए हैं. अब जिले में कुल 2,792 एक्टिव केस हैं. वहीं कैंटोनमेंट जोन की संख्या 602 है.
जिला अस्पताल की ओपीडी बन्द कर दी गई है. यहां ट्रामा सेंटर में 45 बेड हैं, जो पूरी तरह भरे हुए हैं. जबकि वार्डो में 140 बेड हैं. कोविड संक्रमण को लेकर कोई भी मरीज अस्पताल तक नहीं आना चाह रहा है. लिहाजा वार्डों के ज्यादातर बेड खाली हैं. सीएमएस एसके सिंह ने बताया कि जिला अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन सिलिंडर मौजूद हैं.
कोविड मरीजों के लिए दो अस्पतालों का चयन
जिले में कोविड मरीजों की भर्ती के लिए दो निजी अस्पतालों मेयो और हिन्द को चयनित किया गया है. इसमें लेवल-2 का हिन्द हॉस्पिटल है, जिसमें कुल 300 बेड हैं. जबकि लेवल-3 का मेयो मेडिकल कॉलेज है, जिसमें कुल 830 बेड हैं. हिन्द अस्पताल में 215 छोटे जबकि 60 बड़े ऑक्सीजन सिलिंडर हैं.
दोनों हॉस्पिटल की ताजा स्थिति
सुविधा | हिन्द हॉस्पिटल | मेयो हॉस्पिटल |
टोटल आईसीयू बेड | 25 | 60 |
टोटल एचडीयू बेड | 80 | 200 |
टोटल आइसोलेशन बेड | 235 | 370 |
भरे आईसीयू बेड | 25 | 52 |
भरे एचडीयू बेड | 41 | 116 |
भरे आइसोलेशन बेड | 17 | 0 |
ये भी पढ़ें: हजारों कर्मचारी मताधिकार से होंगे वंचित, ये है वजह