ETV Bharat / state

24 घंटे में कोरोना के 473 नए मामले, जानिए अस्पतालों की ताजा स्थिति

author img

By

Published : Apr 21, 2021, 12:41 PM IST

यूपी के बाराबंकी में भी कोरोना संक्रमण तेजी से अपने पांव पसार रहा है. बीते 24 घंटे में 473 नए मामले सामने आए हैं. वहीं कुल एक्टिव केसों की संख्या 2,792 है.

barabanki corona update
24 घंटे में कोरोना के 473 नए मामले.

बाराबंकी : जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से अपने पांव पसार रहा है. बीते 24 घंटे में 473 नए मामले सामने आए हैं. अब जिले में कुल 2,792 एक्टिव केस हैं. वहीं कैंटोनमेंट जोन की संख्या 602 है.

जानकारी देते संवाददाता.

जिला अस्पताल की ओपीडी बन्द कर दी गई है. यहां ट्रामा सेंटर में 45 बेड हैं, जो पूरी तरह भरे हुए हैं. जबकि वार्डो में 140 बेड हैं. कोविड संक्रमण को लेकर कोई भी मरीज अस्पताल तक नहीं आना चाह रहा है. लिहाजा वार्डों के ज्यादातर बेड खाली हैं. सीएमएस एसके सिंह ने बताया कि जिला अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन सिलिंडर मौजूद हैं.

कोविड मरीजों के लिए दो अस्पतालों का चयन
जिले में कोविड मरीजों की भर्ती के लिए दो निजी अस्पतालों मेयो और हिन्द को चयनित किया गया है. इसमें लेवल-2 का हिन्द हॉस्पिटल है, जिसमें कुल 300 बेड हैं. जबकि लेवल-3 का मेयो मेडिकल कॉलेज है, जिसमें कुल 830 बेड हैं. हिन्द अस्पताल में 215 छोटे जबकि 60 बड़े ऑक्सीजन सिलिंडर हैं.

दोनों हॉस्पिटल की ताजा स्थिति

सुविधाहिन्द हॉस्पिटलमेयो हॉस्पिटल
टोटल आईसीयू बेड 25 60
टोटल एचडीयू बेड 80200
टोटल आइसोलेशन बेड235370
भरे आईसीयू बेड 2552
भरे एचडीयू बेड 41 116
भरे आइसोलेशन बेड170

ये भी पढ़ें: हजारों कर्मचारी मताधिकार से होंगे वंचित, ये है वजह

बाराबंकी : जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से अपने पांव पसार रहा है. बीते 24 घंटे में 473 नए मामले सामने आए हैं. अब जिले में कुल 2,792 एक्टिव केस हैं. वहीं कैंटोनमेंट जोन की संख्या 602 है.

जानकारी देते संवाददाता.

जिला अस्पताल की ओपीडी बन्द कर दी गई है. यहां ट्रामा सेंटर में 45 बेड हैं, जो पूरी तरह भरे हुए हैं. जबकि वार्डो में 140 बेड हैं. कोविड संक्रमण को लेकर कोई भी मरीज अस्पताल तक नहीं आना चाह रहा है. लिहाजा वार्डों के ज्यादातर बेड खाली हैं. सीएमएस एसके सिंह ने बताया कि जिला अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन सिलिंडर मौजूद हैं.

कोविड मरीजों के लिए दो अस्पतालों का चयन
जिले में कोविड मरीजों की भर्ती के लिए दो निजी अस्पतालों मेयो और हिन्द को चयनित किया गया है. इसमें लेवल-2 का हिन्द हॉस्पिटल है, जिसमें कुल 300 बेड हैं. जबकि लेवल-3 का मेयो मेडिकल कॉलेज है, जिसमें कुल 830 बेड हैं. हिन्द अस्पताल में 215 छोटे जबकि 60 बड़े ऑक्सीजन सिलिंडर हैं.

दोनों हॉस्पिटल की ताजा स्थिति

सुविधाहिन्द हॉस्पिटलमेयो हॉस्पिटल
टोटल आईसीयू बेड 25 60
टोटल एचडीयू बेड 80200
टोटल आइसोलेशन बेड235370
भरे आईसीयू बेड 2552
भरे एचडीयू बेड 41 116
भरे आइसोलेशन बेड170

ये भी पढ़ें: हजारों कर्मचारी मताधिकार से होंगे वंचित, ये है वजह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.