बाराबंकी: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तरप्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी शनिवार को पूर्वांचल के प्रवेश द्वार बाराबंकी से विधानसभा चुनाव 2022 का चुनावी अभियान शुरू करने जा रही हैं. यहां की जैदपुर विधानसभा में वो जनसभा को संबोधित करेंगी. वो यहां किसानों, मजदूरों, महिलाओं और नौजवानों समेत तमाम लोगों के विकास के लिए प्रतिज्ञा लेंगी. वो पूरे सूबे में भ्रमण करने वाली चार प्रतिज्ञा यात्राओं में से एक को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगी.
ये भी पढ़ें- सीएम योगी से पहले ऑडिटोरियम में रिवॉल्वर लेकर पहुंचा युवक, कई पुलिसकर्मी सस्पेंड
यहां की जैदपुर विधानसभा के हरख से प्रियंका गांधी प्रतिज्ञा यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगी. अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश प्रभारी तनुज पुनिया ने बताया कि प्रियंका गांधी ने किसानों, मजदूरों, महिलाओं और नौजवानों समेत आम लोगों के विकास के लिए एक खास प्लान तैयार किया है. इसके लिए प्रियंका गांधी सात प्रतिज्ञाएं लेंगी. एक प्रतिज्ञा उन्होंने ले ली है, जिसमें महिलाओं को 40 फीसदी टिकट देने की बात है. इसी तरह वो छह प्रतिज्ञाएं और लेंगी. इसकी शुरुआत बाराबंकी से होने जा रही है. शनिवार को हरख इंटर कालेज के मैदान में होने वाली जनसभा में वो प्रतिज्ञा लेंगी और प्रतिज्ञा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगी. ये यात्रा विभिन्न जनपदों से होते हुए बुंदेलखंड तक जाएगी.