बाराबंकी: हैदराबाद इनकाउंटर मामले पर जहां लोग खुशी जाहिर कर रहे हैं. वहीं उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता तनुज पुनिया ने इस एनकाउंटर पर सवाल खड़े किए हैं. तनुज पुनिया ने कहा कि पुलिस बल से बलात्कारियों ने किस तरह असलहे छीन लिए यह बड़ी बात है. उन्होंने कहा कि कानून के नजरिये से देखा जाए तो इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि कानून को मौका मिलना चाहिए था कि वह एक प्रक्रिया के तहत सजा सुनाता.
एनकाउंटर पर तनुज पुनिया ने खड़े किए सवाल
- कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता तनुज पुनिया ने अपने आवास पर मीडिया से बात की.
- बात के दौरान उन्होंने हैदराबाद एनकाउंटर मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए इसकी जांच कराए जाने की बात कही.
- उन्होंने कहा कि कानून सबके लिए बराबर है, अगर ऐसा होता रहा तो इसमें कई बेगुनाह भी फंस जाएंगे.
- तनुज पुनिया ने कहा कि कानून को मौका मिलना चाहिए था और एक कानूनी प्रक्रिया के तहत कानून सजा सुनाता.
इसे भी पढ़ें- बरेली: आयुष्मान कार्ड होते हुए भी अधेड़ को नहीं मिला इलाज, मौत