बाराबंकी: एनआरसी यानी राष्ट्रीय नागरिक पंजीकरण के नाम पर पूरे देश मे जो डर, भय और आतंक का माहौल बनाया जा रहा है, वो बंद होना चाहिए. ये कहना है कांग्रेस से राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता पीएल पुनिया का. पुनिया रविवार को मीडिया से बातचीत कर रहे थे.
गौरतलब हो कि बंगलादेशी घुसपैठियों की पहचान के लिए असम में लागू एनआरसी को अपडेट करने की मंजूरी दी गई थी. अंतिम सूची जारी हुई तो उसमें 19 लाख 6 हजार लोग दस्तावेज नहीं दे पाने से बाहर हो गए. हालांकि जिनका नाम सूची में नहीं है, वे फॉरेन ट्रिब्यूनल की मदद ले सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री के कार्यक्रम में खाली पड़ी रहीं कुर्सियां, कहा- हमारी पार्टी अभी छोटी पार्टी है
जिनके नाम सूची में नहीं हैं, उनको घुसपैठिया माना जा रहा है. इस सूची से मैं संतुष्ट नहीं हूं. एनआरसी के नाम पर जो भय का माहौल बनाया जा रहा है, उसे खत्म किया जाना चाहिए.
-पीएल पुनिया, राज्यसभा सांसद