बाराबंकी: वर्तमान यूपी सरकार में अपराध कम नहीं हो रहे हैं. खासकर बेटियों के प्रति बढ़ रहे अपराध दुखद हैं. अगर बेटियों की सुरक्षा करने में सरकार सक्षम नहीं है तो ऐसी सरकार को बने रहने का कोई अधिकार नहीं, या तो खुद सीएम इस्तीफा दें या सरकार को बर्खास्त करें. यह कहना है कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना का. आराधना मिश्रा शुक्रवार को बाराबंकी में दलित किशोरी के दुष्कर्म के बाद की गई हत्या के बाद वह परिजनों से मिलने बाराबंकी पहुंची थी. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस अपराधियों को पकड़े, अपना पाप छुपाने के लिए किसी निर्दोष को न फंसा दे. उन्होंने इस पूरे मामले की न्यायिक जांच कराए जाने की भी मांग की.
दलित किशोरी की हत्या होने के बाद बाराबंकी में राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई हैं. हर दल पीड़िता के परिवार से मिलकर उसके साथ सहानुभूति जता रहा है और कानून व्यवस्था के नाम पर सूबे की सरकार को कटघरे में खड़ा कर रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार को कांग्रेस विधान मंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना तमाम महिला कार्यकर्ताओं के साथ पीड़ित परिवार से मिलने पहुंची. इस दौरान उन्होंने पीड़ित पिता को ढांढस बंधाया. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस ने एक अभियुक्त गिरफ्तार किया है. उन्होंने कहा कि कहीं ऐसा न हो कि पुलिस अपना पाप छुपाने के लिए किसी निर्दोष को फंसा दे.
उन्होंने इस पूरे मामले की न्यायिक जांच की भी मांग की. कानून व्यवस्था के नाम पर उन्होंने सूबे की सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि हाथरस से अब तक 13 बलात्कार की घटनाएं हो चुकी हैं. जिनमे 6 की हत्याएं भी हो चुकी हैं. वर्तमान सरकार अपराध रोक पाने में पूरी तरह फेल है.