बाराबंकी : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी जिले की एक मात्र नगर पालिका परिषद नवाबगंज के अध्यक्ष पद के लिए गुरुवार को समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार शीला सिंह वर्मा ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. फार्च्यूनर गाड़ी समेत 11 करोड़ से ज्यादा की सम्पत्ति रखने वाली महज हाईस्कूल पास शीला सिंह पूर्व में दो बार जिला पंचायत अध्यक्ष भी रह चुकी हैं. शीला सिंह पूर्व मंत्री संग्राम सिंह वर्मा के भाई की पत्नी हैं.
बता दें, भाजपा अभी तक अपने जिताऊ प्रत्याशी की तलाश के लिए मंथन में जुटी है. वहीं समाजवादी पार्टी ने अपने उम्मीदवार की घोषणा कर गुरुवार को नामांकन भी करा दिया. समाजवादी पार्टी ने बाराबंकी से नगर पालिका चेयरमैन पद के लिए पूर्व मंत्री रहे संग्राम सिंह वर्मा के भाई सुरेंद्र वर्मा की पत्नी शीला सिंह वर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है. हालांकि उम्मीदवारी की दौड़ में कई लोग थे, लेकिन शीला सिंह की उम्मीदवारी उन पर भारी पड़ी. सुरेंद्र सिंह पहले बसपा और फिर भाजपा में भी रहे. सुरेंद्र सिंह वर्मा बीते विधानसभा चुनाव 2022 में भाजपा छोड़कर सपा में शामिल हो गए थे. शीला सिंह वर्मा दो बार नगर पंचायत अध्यक्ष रह चुकी हैं.
दाखिल शपथपत्र के मुताबिक शीला सिंह वर्मा हाईस्कूल तक ही शिक्षित हैं. वर्ष 1986 में जीजीआईसी बाराबंकी से हाईस्कूल पास शीला सिंह के पास फार्च्यूनर गाड़ी है. उनके पास चार करोड़ सात लाख 46 हजार रुपये की चल सम्पत्ति है. जिसमें 850 ग्राम सोना, 120 कैरेट हीरा और साढ़े 13 किलो चांदी शामिल है. शीला सिंह के पास सात करोड़ 23 लाख रुपये की अचल संपत्ति है. जिसमें नगर कोतवाली के बड़ेल स्थित दो मंजिला भवन और लखनऊ के एचएएल गेट के सामने बनी मार्किट शामिल है. नामांकन दाखिल करने के बाद शीला सिंह ने कहा कि पार्टी नेताओं ने उन पर जो भरोसा जताया है उस पर वे खरा उतरने का प्रयास करेंगी. क्षेत्र के सभी लोगों का आशीर्वाद मिलता रहा है. इस बार भी क्षेत्र की जनता का पूरा सहयोग मिलेगा.