ETV Bharat / state

बाराबंकी में संदिग्ध बुखार का कहर, एक बच्ची की मौत - children death in barbanki

उत्तर प्रदेश में बाराबंकी संदिग्ध बुखार की चपेट में आने से करीब 24 बच्चे बीमार पड़ गए. इस बीमारी से एक बच्ची की मौत हो गई. डॉक्टर भी इस बीमारी और लक्षण से हैरान हैं.

दो दर्जन बच्चों को एक साथ ही हुआ बुखार.
author img

By

Published : Aug 8, 2019, 7:46 AM IST

बाराबंकी: तहसील हैदरगढ़ के त्रिवेदीगंज विकासखण्ड इलाके के गांव मदारपुर में संदिग्ध बुखार ने गांव के 24 से ज्यादा बच्चों को अपने आगोश में जकड़ लिया है.

दो दर्जन बच्चों को एक साथ ही हुआ बुखार.

बुखार की चपेट में आने से कई बच्चे बीमार

  • एक ही गांव के दो दर्जन से ज्यादा बच्चे संदिग्ध बुखार की चपेट में एक साथ ही आ गए हैं.
  • यह बीमारी पहले बच्चों को बुखार से बीमार करती है.
  • फिर कुछ समय बाद बच्चों के हाथ ,पैर और सिर में असहनीय दर्द पैदा करती है.
  • गांव की एक बच्ची शालिनी ने इस बीमारी से पीड़ित होकर दम तोड़ दिया है.
  • ग्रामीणों के मुताबिक गांव के लगभग दो दर्जन से ज्यादा बच्चे इस बीमारी से पीड़ित है.

लगभग 15 से ज्यादा बच्चे और उम्रदराज ग्रामीण बुखार से पीड़ित है . पीड़ितों को डाक्टरों की टीम अपने देखरेख में इलाज कर रही है .साथ ही साथ यह भी पता लगाया जा रहा है कि यह वायरल बुखार है ,मलेरिया बुखार है या कुछ और तरह का बुखार है .

-डॉक्टर रमेश चन्द्रा ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी

पढ़ें-बाराबंकी: जिला अस्पताल में 6 माह बाद भी नहीं शुरू हो सका 'जिरियाटिक वार्ड'

बाराबंकी: तहसील हैदरगढ़ के त्रिवेदीगंज विकासखण्ड इलाके के गांव मदारपुर में संदिग्ध बुखार ने गांव के 24 से ज्यादा बच्चों को अपने आगोश में जकड़ लिया है.

दो दर्जन बच्चों को एक साथ ही हुआ बुखार.

बुखार की चपेट में आने से कई बच्चे बीमार

  • एक ही गांव के दो दर्जन से ज्यादा बच्चे संदिग्ध बुखार की चपेट में एक साथ ही आ गए हैं.
  • यह बीमारी पहले बच्चों को बुखार से बीमार करती है.
  • फिर कुछ समय बाद बच्चों के हाथ ,पैर और सिर में असहनीय दर्द पैदा करती है.
  • गांव की एक बच्ची शालिनी ने इस बीमारी से पीड़ित होकर दम तोड़ दिया है.
  • ग्रामीणों के मुताबिक गांव के लगभग दो दर्जन से ज्यादा बच्चे इस बीमारी से पीड़ित है.

लगभग 15 से ज्यादा बच्चे और उम्रदराज ग्रामीण बुखार से पीड़ित है . पीड़ितों को डाक्टरों की टीम अपने देखरेख में इलाज कर रही है .साथ ही साथ यह भी पता लगाया जा रहा है कि यह वायरल बुखार है ,मलेरिया बुखार है या कुछ और तरह का बुखार है .

-डॉक्टर रमेश चन्द्रा ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी

पढ़ें-बाराबंकी: जिला अस्पताल में 6 माह बाद भी नहीं शुरू हो सका 'जिरियाटिक वार्ड'

Intro: बाराबंकी, 07 अगस्त। एक ही गाँव के दो दर्जन से ज्यादा बच्चे संदिग्द्ध बुखार की चपेट में , एक बच्ची की मौत.बाराबंकी के एक गाँव में एक अजीब बीमारी ने अपना डेरा जमा लिया , इस बीमारी से जिले का स्वास्थ्य विभाग भी हैरान है | यहाँ के बच्चो को यह बीमारी पहले बुखार की चपेट में लेती है फिर मौत के आगोश में सुला देती है | इस बीमारी की चपेट में आकर एक बच्ची ने अपनी जान गवाँ दी है | इस बीमारी की सुचना मिलते ही जिले का स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो गया है और बीमारी का पता लगाने में जुट गया है |

Body:हम बात कर रहे हैं बाराबंकी की तहसील हैदरगढ़ के त्रिवेदीगंज विकासखण्ड इलाके के गाँव मदारपुर की | जहाँ एक सन्दिग्ध बुखार ने गाँव के करीब दो दर्जन से ज्यादा बच्चों को अपने आगोश में जकड लिया है | यह बीमारी पहले बच्चों को बुखार से बीमार करती है और फिर कुछ समय बाद बच्चों के हाथ ,पैर और सर में असहनीय दर्द पैदा करती है | गाँव की एक बच्ची शालिनी ने इस बीमारी से पीड़ित होकर अपना दम तोड़ दिया है | ग्रामीणों के मुताबिक गाँव के लगभग दो दर्जन से ज्यादा बच्चे इस बीमारी से पीड़ित है |

इस बीमारी के सम्बन्ध मे जब बाराबंकी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रमेश चन्द्रा से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि लगभग 15 से ज्यादा बच्चे और उम्रदराज ग्रामीण बुखार से पीड़ित है | पीड़ितों को डाक्टरों की टीम अपने देखरेख में इलाज कर रही है | साथ ही साथ यह भी पता लगाया जा रहा है कि यह वायरल बुखार है ,मलेरिया बुखार है या कुछ और तरह का बुखार है |

बाईट - डाक्टर रमेश चन्द्रा ( मुख्य चिकित्सा अधिकारी बाराबंकी )

बाईट - ग्रामीणConclusion:रिपोर्ट आलोक कुमार शुक्ला रिपोर्टर बाराबंकी 96284 76907.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.