बाराबंकी: कोरोना वायरस का संक्रमण उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ रहा है. जनपद में बदोसराय थाना क्षेत्र के मैलारायगंज निवासी एक कोरोना पॉजिटिव युवक पर पुलिस ने तथ्यों को छिपाने , लॉकडाउन के सम्बंध में जारी दिशा निर्देशों के उल्लंघन और जिला प्रशासन को गुमराह करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है. कोरोना संक्रमित युवक लेवल वन अस्पताल में भर्ती है.
बदोसराय थाना क्षेत्र के मैलारायगंज का युवक बीते 19 मार्च को दिल्ली से अपने घर आया था. जानकारी मिलने पर 20 मार्च को उसे होम क्वारंटाइन किया गया था और बदोसराय पुलिस को देखरेख में लगाया गया था. पहली अप्रैल को सिरौलीगौसपुर की स्वास्थ्य टीम द्वारा उसे जांच के लिए सीएचसी ले जाया गया. टीम ने उसका सैंपल लेकर लखनऊ भेजा.
चार अप्रैल को आई जांच रिपोर्ट में युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. उसके पॉजिटिव पाए जाने पर जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. प्रशासन ने उससे पूछा कि बीते 11 दिनों वह कहां- कहां गया था और किसके संपर्क में आया था, लेकिन उसने प्रशासन को गुमराह किया और कुछ नहीं बताया.
मंगलवार को पुलिस पड़ताल में युवक का झूठ सामने आ गया. आरोपी युवक दो बार 21 मार्च और 31 मार्च को सफदरगंज थाना क्षेत्र के यूको बैंक की मौलाबाद शाखा में पैसा निकालने के लिए गया था. वह गांव में ही स्थित अपने घर के सामने डॉक्टर से अपना इलाज भी करवा रहा था और एक किराने की दुकान पर भी गया था. इस सच्चाई का खुलासा होने पर प्रशासन ने आरोपी युवक के खिलाफ बदोसराय थाने में धारा 188/269/270 व धारा 51 आपदा अधि. 2005 और धारा 03 महामारी अधि. 1897 के अधीन मुकदमा पंजीकृत किया है.
पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविंद चतुर्वेदी ने बताया कि आरोपी युवक ने न केवल तथ्यों को छिपाया, बल्कि होम क्वारंटाइन का भी उल्लंघन किया. फिलहाल प्रशासन ने युवक का इलाज कर रहे डॉक्टर को सीएचसी सिरौलीगौसपुर पर क्वारंटाइन किया है साथ ही घर, क्लिनिक और बैंक को सैनेटाइज भी किया है.