ETV Bharat / state

बाराबंकी में मायावती की फिसली जुबान, कहा- सपा प्रत्याशी को हाथी चुनाव निशान पर करें वोट - फिसली जुबान

बाराबंकी के अयोध्या लोकसभा क्षेत्र के दरियाबाद विधानसभा में मायावती एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचीं थीं. इस दौरान उनकी जुबान फिसल गई. उन्होंने कहा कि सपा प्रत्याशी के लिए लोगों से साइकिल चुनाव निशान की जगह पर कहा हाथी चुनाव निशान पर करें वोट.

मायावती की फिसली जुबान.
author img

By

Published : May 1, 2019, 10:36 PM IST

बाराबंकी : अयोध्या लोकसभा क्षेत्र के दरियाबाद विधानसभा में बुधवार को सपा और बसपा की संयुक्त जनसभा को मायावती संबोधित करने पहुंचीं थीं. इस दौरान मायावती की जुबान फिसल गई और लोगों से साइकिल चुनाव निशान की जगह पर कहा हाथी चुनाव निशान पर करें वोट.

मायावती की फिसली जुबान.

मायावती की फिसली जुबान

  • जिले के दरियाबाद विधानसभा क्षेत्र में संयुक्त जनसभा में मायावती ने गठबंधन प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा की.
  • इसमें बहराइच, बाराबंकी और अयोध्या लोकसभा क्षेत्र के तीनों सीटों के प्रत्याशी समाजवादी पार्टी के हैं.
  • मायावती की भाषण के दौरान जुबान फिसल गई. साइकिल की जगह पर बताया हाथी चुनाव निशान पर करें वोट.

बाराबंकी : अयोध्या लोकसभा क्षेत्र के दरियाबाद विधानसभा में बुधवार को सपा और बसपा की संयुक्त जनसभा को मायावती संबोधित करने पहुंचीं थीं. इस दौरान मायावती की जुबान फिसल गई और लोगों से साइकिल चुनाव निशान की जगह पर कहा हाथी चुनाव निशान पर करें वोट.

मायावती की फिसली जुबान.

मायावती की फिसली जुबान

  • जिले के दरियाबाद विधानसभा क्षेत्र में संयुक्त जनसभा में मायावती ने गठबंधन प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा की.
  • इसमें बहराइच, बाराबंकी और अयोध्या लोकसभा क्षेत्र के तीनों सीटों के प्रत्याशी समाजवादी पार्टी के हैं.
  • मायावती की भाषण के दौरान जुबान फिसल गई. साइकिल की जगह पर बताया हाथी चुनाव निशान पर करें वोट.
Intro:बाराबंकी .अयोध्या लोकसभा क्षेत्र के दरियाबाद विधानसभा में आज समाजवादी पार्टी और बसपा की संयुक्त जनसभा में मायावती की फिसली जुबान साइकिल चुनाव निशान की जगह पर बताया हाथी चुनाव निशान लोगों में बना चर्चा का विषय.


Body:आज दरियाबाद विधानसभा में संयुक्त जनसभा में मायावती ने गठबंधन प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा की जिसमें बहराइच बाराबंकी और अयोध्या लोकसभा के तीनों सीटों के प्रत्याशी समाजवादी पार्टी के हैं लेकिन मायावती की भाषण में साइकिल की जगह पर बताया हाथी चुनाव निशान तीनों प्रत्याशियों का जनता के बीच बना चर्चा का विषय.


Conclusion:जब जब बसपा सुप्रीमो मायावती भाषण दे रही थी जब उन्होंने साइकिल के जगह हाथी चुनाव निशान बताया तो मंच पर अखिलेश यादव मुस्कुरा रहे थे.
मायावती और बाबा भीमराव अंबेडकर की तस्वीर लिए एक व्यक्ति हापुर से भी जनसभा में आया था और सर पर रखे हुए चारों तरफ लोगों का ध्यान आकृष्ट कर रहा था.

ईटीवी भारत के लिए लक्ष्मण तिवारी दरियाबाद विधानसभा बाराबंकी उत्तर प्रदेश 97 9421 7543
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.