बाराबंकी : अयोध्या लोकसभा क्षेत्र के दरियाबाद विधानसभा में बुधवार को सपा और बसपा की संयुक्त जनसभा को मायावती संबोधित करने पहुंचीं थीं. इस दौरान मायावती की जुबान फिसल गई और लोगों से साइकिल चुनाव निशान की जगह पर कहा हाथी चुनाव निशान पर करें वोट.
मायावती की फिसली जुबान
- जिले के दरियाबाद विधानसभा क्षेत्र में संयुक्त जनसभा में मायावती ने गठबंधन प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा की.
- इसमें बहराइच, बाराबंकी और अयोध्या लोकसभा क्षेत्र के तीनों सीटों के प्रत्याशी समाजवादी पार्टी के हैं.
- मायावती की भाषण के दौरान जुबान फिसल गई. साइकिल की जगह पर बताया हाथी चुनाव निशान पर करें वोट.