बाराबंकीः जिले में एक दलित किशोरी की सामूहिक दुष्कर्म के बाद की गई निर्मम हत्या मामले में भले ही पुलिस ने दो आरोपियों को जेल भेज दिया हो, लेकिन बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता इस खुलासे से संतुष्ट नही हैं. साथ ही न तो इस मामले में पुलिसिया कार्रवाई से संतुष्ट हैं. पार्टी नेताओं ने इस पूरे प्रकरण की जांच सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में सीबीआई से कराने की मांग की. पार्टी आलाकमान के निर्देश पर कार्यकर्ताओं ने सोमवार को माननीय राष्ट्रपति को संबोधित इस आशय का एक मांगपत्र जिलाधिकारी को सौंपा.
बताते चलें कि बीती 14 अक्टूबर को शाम सतरिख थाना क्षेत्र के एक गांव में धान काटने गई एक दलित किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर उसकी निर्मम हत्या कर दी गई थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज किया था. बाद में जैसे-जैसे तफ्तीश होती गई. पुलिस इस मामले के मुकदमे में तरमीम करती गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद इसमें दुष्कर्म और फिर पॉक्सो ऐक्ट और एससी एसटी एक्ट की धाराएं बढ़ाई गईं. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
बसपा पुलिसिया कार्रवाई से नहीं हैं संतुष्ट
बसपा कार्यकर्ताओं ने इस पूरे प्रकरण में पुलिसिया लापरवाही का आरोप लगाया है. कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि इस पूरे प्रकरण की जांच सीबीआई से कराई जाए. साथ ही ऐसे मामलों पर लगाम लगाने के लिए सरकार ठोस कदम उठाए.