ETV Bharat / state

प्रेम संबंध में बाधक बन रहे लड़कियों के भाई को उतारा मौत के घाट, 2 गिरफ्तार

बाराबंकी में दो युवकों ने प्रेम संबंध में बाधक बने लड़कियों के एक भाई को मौत के घाट उतार दिया (Brother put to death). पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया है.

प्रेम संबंध में बाधक बने भाई को उतारा मौत के घाट
प्रेम संबंध में बाधक बने भाई को उतारा मौत के घाट
author img

By

Published : Dec 17, 2021, 9:04 PM IST

बाराबंकी : जनपद में दो युवकों ने प्रेम संबंध में बाधक बने दो लड़कियों के भाई को मौत के घाट उतार दिया. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया है.

बीती 13 दिसंबर को कुर्सी थाना क्षेत्र (Kursi police station area) के अंबरपुर मजरे सिकंदर पुर गांव के किनारे बने नाले के पास एक युवक बुरी तरह घायल अवस्था में पड़ा मिला. युवक की शिनाख्त विजेंद्र सिंह के रूप में हुई. स्थानीय लोगों ने विजेंद्र को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

प्रेम संबंध में बाधक बने भाई को उतारा मौत के घाट

मृतक के भाई रविंद्र सिंह की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी. मैनुअल और वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़ी तो हत्याकांड का खुलासा हो गया. पुलिस के अनुसार यह हत्या प्रेम प्रसंग में बाधा बनने के चलते की गई.

इस आधार पर पुलिस ने दो आरोपियों अखिलेश कुमार साहू और विनीत साहू को गिरफ्तार कर लिया. अभियुक्तों के कब्जे से मृतक का मोबाइल और इनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त किया गया. हत्या में प्रयुक्त डंडा भी बरामद कर लिया गया है.

इसे भी पढ़ेंः लखनऊ: प्रॉपर्टी विवाद में भाई ने भाई को उतारा मौत के घाट

दरअसल, गिरफ्तार किए गए आरोपी युवक अखिलेश और विनीत दोनों ममेरे भाई हैं. अखिलेश की कस्बा टिकैतगंज में मोबाइल की दुकान है. दोनों आरोपी इसी दुकान में काम करते हैं. मृतक विजेंद्र सिंह की दो बहनें एक स्कूल में पढ़ने जातीं थीं. इनसे इन दोनों युवकों के प्रेम संबंध हो गए.

अखिलेश ने बातचीत के लिए एक मोबाइल फोन इन्हें दिया था. घटना से कुछ दिन पूर्व विजेंद्र सिंह ने अपनी बहन के पास जब मोबाइल देखा तो उसने अपनी बहनों को डांटा. साथ ही अखिलेश को भी डांट लगाई थी. साथ ही उसने बहनों की गतिविधियों पर नजर रखना भी शुरू कर दिया.

बीती 13 दिसंबर को मृतक विजेंद्र सिंह की बहनें शाम को अखिलेश और विनीत से मिलने खेत की तरफ गईं थीं. मृतक विजेंद्र जब शाम को काम से घर लौटा तो पता चला बहनें घर पर नही हैं. उसे संदेह हुआ और वो डंडा लेकर खेत की ओर चल पड़ा.

बहनों ने जब देखा कि उसका भाई डंडा लेकर आ रहा है तो वह भाग निकलीं. हालांकि विनीत को उसने पकड़ लिया और मारने लगा. इसी दौरान थोड़ी दूर खड़े अखिलेश ने आकर विजेंद्र को पकड़ लिया.

फिर विनीत ने डंडा छीनकर विजेंद्र के सिर पर ताबड़तोड़ कई वार कर दिए. विजेंद्र के मरणासन्न होने पर विजेंद्र का मोबाइल फोन लेकर दोनों फरार हो गए.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बाराबंकी : जनपद में दो युवकों ने प्रेम संबंध में बाधक बने दो लड़कियों के भाई को मौत के घाट उतार दिया. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया है.

बीती 13 दिसंबर को कुर्सी थाना क्षेत्र (Kursi police station area) के अंबरपुर मजरे सिकंदर पुर गांव के किनारे बने नाले के पास एक युवक बुरी तरह घायल अवस्था में पड़ा मिला. युवक की शिनाख्त विजेंद्र सिंह के रूप में हुई. स्थानीय लोगों ने विजेंद्र को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

प्रेम संबंध में बाधक बने भाई को उतारा मौत के घाट

मृतक के भाई रविंद्र सिंह की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी. मैनुअल और वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़ी तो हत्याकांड का खुलासा हो गया. पुलिस के अनुसार यह हत्या प्रेम प्रसंग में बाधा बनने के चलते की गई.

इस आधार पर पुलिस ने दो आरोपियों अखिलेश कुमार साहू और विनीत साहू को गिरफ्तार कर लिया. अभियुक्तों के कब्जे से मृतक का मोबाइल और इनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त किया गया. हत्या में प्रयुक्त डंडा भी बरामद कर लिया गया है.

इसे भी पढ़ेंः लखनऊ: प्रॉपर्टी विवाद में भाई ने भाई को उतारा मौत के घाट

दरअसल, गिरफ्तार किए गए आरोपी युवक अखिलेश और विनीत दोनों ममेरे भाई हैं. अखिलेश की कस्बा टिकैतगंज में मोबाइल की दुकान है. दोनों आरोपी इसी दुकान में काम करते हैं. मृतक विजेंद्र सिंह की दो बहनें एक स्कूल में पढ़ने जातीं थीं. इनसे इन दोनों युवकों के प्रेम संबंध हो गए.

अखिलेश ने बातचीत के लिए एक मोबाइल फोन इन्हें दिया था. घटना से कुछ दिन पूर्व विजेंद्र सिंह ने अपनी बहन के पास जब मोबाइल देखा तो उसने अपनी बहनों को डांटा. साथ ही अखिलेश को भी डांट लगाई थी. साथ ही उसने बहनों की गतिविधियों पर नजर रखना भी शुरू कर दिया.

बीती 13 दिसंबर को मृतक विजेंद्र सिंह की बहनें शाम को अखिलेश और विनीत से मिलने खेत की तरफ गईं थीं. मृतक विजेंद्र जब शाम को काम से घर लौटा तो पता चला बहनें घर पर नही हैं. उसे संदेह हुआ और वो डंडा लेकर खेत की ओर चल पड़ा.

बहनों ने जब देखा कि उसका भाई डंडा लेकर आ रहा है तो वह भाग निकलीं. हालांकि विनीत को उसने पकड़ लिया और मारने लगा. इसी दौरान थोड़ी दूर खड़े अखिलेश ने आकर विजेंद्र को पकड़ लिया.

फिर विनीत ने डंडा छीनकर विजेंद्र के सिर पर ताबड़तोड़ कई वार कर दिए. विजेंद्र के मरणासन्न होने पर विजेंद्र का मोबाइल फोन लेकर दोनों फरार हो गए.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.