बाराबंकी: हमेशा अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले गोंडा के कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने एक बार फिर एक ऐसा बयान दिया है जिसकी खासी चर्चा हो रही है. दरअसल खुले मंच पर उन्होंने कह डाला कि जरूरत पड़ी तो वो मारपीट भी कर सकते हैं. सांसद ब्रज भूषण शरण सिंह रविवार को बाराबंकी के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आदिकवि महर्षि बाल्मीकि के जन्मोत्सव पर आयोजित एक क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ करने आए थे. वहीं लोकसभा चुनाव में टिकट के सवाल पर कहा कि कौन मेरा टिकट काट रहा है.
इस मौके पर उन्होंने खेलों की उपयोगिता बताते हुए कहा कि इंसान को स्वस्थ बनाने में सबसे अहम भूमिका खेलों की है. उन्होंने सभी को खेलों में हिस्सा लेने का आवाहन किया. उन्होंने कहा खेल हमारे जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. इसीलिए प्रधानमंत्री मोदी ने देश के लोगों को खेलों के प्रति प्रेरित करने के लिए एक नारा दिया है "स्वस्थ इंडिया,फिट इंडिया"और इसके तहत खेलो इंडिया जैसा कार्यक्रम शुरू किया. सांसदों को भी जिम्मेदारी देकर ग्रामीण खेलों और लुप्त होते जा रहे खेलों को बढ़ाने को कहा गया.
इस मौके पर उन्होंने कहा कि मैंने पहले भी खेल प्रतियोगिताएं कराई थी फिर करवाएंगे. यहां के सांसद ने भी पहले खेलों के आयोजन किये होंगे अब फिर कराएंगे. इस मौके पर ब्रजभूषण शरण सिंह ने बाराबंकी सांसद उपेंद्र रावत से कहा कि अगर जिले स्तर पर कोई कार्यक्रम कराइयेगा तो मुझे जरूर बुलाइयेगा. उन्होंने आगे कहा कि उस गेम में मैं आकर वालीबाल भी खेल सकता हूं, कबड्डी भी खेल सकता हूं, क्रिकेट भी खेल सकता हूं, बैडमिंटन भी खेल सकता हूं और जरूरत पड़े तो मारपीट भी कर सकता हूं.
मीडिया द्वारा पूछे गए एक सवाल पर सांसद ने तंज कसा. जब उनसे पूछा गया कि आपको टिकट मिल रहा है, तो उन्होंने तपाक से जवाब दिया, कौन काट रहा है, उसका नाम बताओ, आप काटोगे, काट पाओ तो काट लेना.
यह भी पढ़ें: सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा- वन नेशन वन इलेक्शन से सीएम केजरीवाल की होगी भयंकर हार