ETV Bharat / state

बाराबंकीः दरियाबाद रेलवे स्टेशन के पास मिला शव - दरियाबाद में मिला शव

बाराबंकी जिले के दरियाबाद रेलेव स्टेशन के पास शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंच क्षेत्राधिकारी और कोतवाल ने मामले की जांच की. शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पटरी किनारे मिला शव.
पटरी किनारे मिला शव.
author img

By

Published : Oct 25, 2020, 9:04 PM IST

बाराबंकीः दरियाबाद रेलवे स्टेशन के पास रविवार सुबह रेलवे लाइन के किनारे युवक की लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने शव की शिनाख्त कर ली है और उनके परिजनों को भी सूचना दे दी है.

बताया जा रहा है कि रविवार सुबह कुछ किसान अपने खेत की तरफ जा रहे थे, इसी दौरान उन्हें दरियागंज रेलवे स्टेशन के पास पटरी किनारे एक शव दिखाई दिया. इस मामले सूचना किसानों ने तुरंत पुलिस को दी. मौके पर पुलिस ने पहुंचकर उसकी तलाशी ली तो उसकी जेब से आधार कार्ड मिला, जिसमें राजवीर पुत्र सोहनलाल निवासी डूडी थाना सफदरगंज लिखा हुआ था. इसी आधार पर गांव में फोन करके परिजनों को सूचना दी गई.

पुलिस की सूचना पर परिजन रोते बिलखते दरियाबाद रेलवे स्टेशन के पास पहुंचे, जहां लाश पड़ी हुई थी. परिजनों ने बताया कि हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. कल शाम को ही युवक घर से निकला था. उसके बाद जब ज्यादा रात में घर नहीं आया तो उसका पता लगाने की कोशिश की गई, लेकिन कोई पता नहीं चला.

सूचना के बाद मौके पर क्षेत्रीय अधिकारी रामसनेही घाट पंकज सिंह और कोतवाल दरियाबाद सुमित श्रीवास्तव भी निरीक्षण करने पहुंचे. दरियाबाद पुलिस हर दृष्टिकोण से मामले की जांच कर रही है. राजवीर वर्मा के शरीर पर कोई चोट के निशान भी नही हैं. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

बाराबंकीः दरियाबाद रेलवे स्टेशन के पास रविवार सुबह रेलवे लाइन के किनारे युवक की लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने शव की शिनाख्त कर ली है और उनके परिजनों को भी सूचना दे दी है.

बताया जा रहा है कि रविवार सुबह कुछ किसान अपने खेत की तरफ जा रहे थे, इसी दौरान उन्हें दरियागंज रेलवे स्टेशन के पास पटरी किनारे एक शव दिखाई दिया. इस मामले सूचना किसानों ने तुरंत पुलिस को दी. मौके पर पुलिस ने पहुंचकर उसकी तलाशी ली तो उसकी जेब से आधार कार्ड मिला, जिसमें राजवीर पुत्र सोहनलाल निवासी डूडी थाना सफदरगंज लिखा हुआ था. इसी आधार पर गांव में फोन करके परिजनों को सूचना दी गई.

पुलिस की सूचना पर परिजन रोते बिलखते दरियाबाद रेलवे स्टेशन के पास पहुंचे, जहां लाश पड़ी हुई थी. परिजनों ने बताया कि हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. कल शाम को ही युवक घर से निकला था. उसके बाद जब ज्यादा रात में घर नहीं आया तो उसका पता लगाने की कोशिश की गई, लेकिन कोई पता नहीं चला.

सूचना के बाद मौके पर क्षेत्रीय अधिकारी रामसनेही घाट पंकज सिंह और कोतवाल दरियाबाद सुमित श्रीवास्तव भी निरीक्षण करने पहुंचे. दरियाबाद पुलिस हर दृष्टिकोण से मामले की जांच कर रही है. राजवीर वर्मा के शरीर पर कोई चोट के निशान भी नही हैं. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.