बाराबंकीः बाराबंकी स्थित रामस्वरूप यूनिवर्सिटी के वार्षिकोत्सव के दौरान बाहर एक ढाबे के पास हुई एक छात्र की हत्या के मामले में पुलिस ने सोमवार को एक आरोपी छात्र को यूनिवर्सिटी के हॉस्टल से गिरफ्तार कर लिया.इसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया गया.अभी भी इस मामले में तीन आरोपी फरार हैं.
देवां-चिनहट मार्ग पर स्थित रामस्वरूप यूनिवर्सिटी के बाहर शनिवार शाम ढाबे के बाहर छात्रों के दो गुट आपस मे भिड़ गए.देखते ही देखते दोनों गुटों में मारपीट और चाकूबाजी शुरू हो गई. इस दौरान एक गुट ने दूसरे गुट के सुयश सिंह और आलोक पर हमला बोल दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बुरी तरह घायल सुयश को देवां सीएचसी पहुंचाया, जहां हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया था. इलाज के दौरान सुयश की मौत हो गई थी.
इस हत्या में पुलिस ने हत्यारोपी बस्ती के लखनहट निवासी आदित्यधर द्विवेदी को दबोच लिया. वह रामस्वरूप विश्वविद्यालय का एलएलबी का छात्र है. वह यहीं के ताज ब्वायज हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करता था. आरोपी अदित्यधर द्विवेदी ने बताया कि वह और मृतक सुयश का दोस्त प्रियांशु दोनों रामस्वरूप विश्वविद्यालय में पढ़ते हैं. सुयश सिटी ला कालेज का छात्र था.
प्रियांशु का यूनिवर्सिटी की एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. उसी लड़की से यूनिवर्सिटी के ही एक दूसरे छात्र रवि पांडेय का भी प्रेम प्रसंग था. इसे लेकर दोनों में विवाद होता रहता था. दस दिन पहले भी दोनों में कहासुनी हुई थी. सात मई को यूनिवर्सिटी के वार्षिकोत्सव में प्रियांशु ने सुयश को इस प्रोग्राम में शामिल होने के लिए बुलाया था. सुयश अपने एक अन्य दोस्त अभिनव के साथ कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था.
यूनिवर्सिटी के बाहर एक रेस्टोरेंट पर रवि पांडेय उसका साथी अदित्यधर द्विवेदी और चार-पांच दोस्त इकट्ठे थे.इसी दौरान रवि पांडेय और प्रियांशु का फिर विवाद हो गया और दोनों गुटों में मारपीट शुरू हो गई. आरोप है कि इस दौरान रेस्टोरेंट से सब्जी काटने वाले चाकू से अदित्यधर द्विवेदी ने सुयश सिंह और आलोक सिंह को चाकू मार दिया. प्रभारी पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में तीन और आरोपी हैं जिनकी तलाश की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप