बाराबंकी: भारत को लेकर अमेरिका में दिए गए कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर भाजपा सांसद और दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. कहा कि आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बुराई करें तो हमें मंजूर है, लेकिन अमेरिका में जाकर भारत के लोकतंत्र की बुराई करें वो मंजूर नहीं है. वह भी तब जब आप कर्नाटका जीते हैं. यह देश की मर्यादा का हनन करने का उपक्रम है. वही, उन्होंने गीत गाकर केंद्र की भाजपा सरकार की उपलब्धियां भी गिनाईं.
इतना ही नहीं मनोज तिवारी ने पहलवानों के आंदोलन को लेकर कहा कि पहलवान बार-बार बयान बदल रहे थे, लिहाजा जांच जरूरी थी. जांच का निष्कर्ष आने दीजिए, पहलवानों को न्याय मिलेगा. मनोज तिवारी शुक्रवार को बाराबंकी में केंद्र सरकार के 09 वर्ष पूरे होने पर पत्रकारों से बात कर रहे थे. पत्रकार वार्ता में मनोज तिवारी ने केंद्र सरकार की उपलब्धियां भी गिनाईं.
उन्होंने कहा कि यूपी की जब चर्चा शुरू होती थी तो पहला शब्द आ जाता था जातिवाद. अब प्रधानमंत्री मोदी ने जातिवाद को बदलकर विकासवाद कर दिया है. हमारी सरकार विकास पर काम कर रही है. मनोज तिवारी ने कहा कि मोदी सरकार की नीति और नियत साफ होने से आज 100 का 100 रुपया आम गरीब तक पहुंच रहा है, जबकि पहले ऐसा नहीं होता था. यह बात खुद राजीव गांधी ने बेबाकी से स्वीकार की थी.
पहले जहां ट्रेनों की दुखद दुर्घटनाओं की खबरें आती थीं तो वहीं अब वंदे भारत जैसी ट्रेनें चलाई जा रही हैं. बीते 09 वर्षों में हमारी सरकार ने 03 करोड़ से अधिक घर बनाकर गरीबों को दिए हैं. सड़कें बन रही हैं तो इतनी सुरक्षित जिससे लोगो का एक्सीडेंट न हो. किसानों को सम्मान निधि मिल रही है. जिला पंचायत सभागार में हुई इस पत्रकार वार्ता में जिले के प्रभारी मंत्री जितिन प्रसाद, बाराबंकी सांसद उपेंद्र रावत समेत वरिष्ठ भाजपा नेता भी मौजूद रहे.
इस दौरान मनोज तिवारी ने पत्रकारों के सवालों के जवाब भी दिए. पहलवानों के बाबत पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि समय समय पर पहलवानों द्वारा बयान बदले गए, लिहाजा जांच की जरूरत थी. जांच रिपोर्ट आने के बाद पहलवानों को न्याय मिलेगा. राहुल गांधी द्वारा अमेरिका में दिए गए बयानों पर भी उन्होंने अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी.