बाराबंकी: जिले की कुर्सी विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा और डीएम ने सोमवार को 9 करोड़ 43 लाख रुपये लागत की कुल 130 विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. साथ ही जिले के ग्राम जरखा में कृषि कल्याण केंद्र का पूजन कर शिलान्यास किया और केंद्र की मोदी सरकार और योगी सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों का जनता के सामने रखा.
प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्रों को मिले स्वीकृति पत्र
सोमवार को फतेहपुर तहसील परिसर में विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा ने प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित हुए पात्रों को स्वीकृति पत्र प्रदान किया. इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कई विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि, कुर्सी विधानसभा में उनके कार्यकाल में विकास कार्यों को गति मिली है. सड़कों का निर्माण, नहरों में पानी, पशु चिकित्सालय, प्रधानमंत्री आवास और शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाएं लोगों को मुहैया कराई गईं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी सरकार गांव, गरीब और किसान के प्रति समर्पित है.
इसके साथ ही विधायक ने जरखा पुल का उद्घाटन किया, जिसके बाद इस पुल को जनता के लिए खोल दिया गया. लंबे समय से क्षतिग्रस्त रहे पुल के कारण राहगीरों को काफी दिनों से दिक्कतों सामना करना पड़ रहा था. तकरीबन 8 से 10 किलोमीटर घूमकर बसों का आवागमन था, जिससे काफी दिक्कतें थी. पुल से संचालित होने से फतेहपुर से सूरतगंज तक आवागमन सुलभ हो गया. वहीं जिलाधिकारी डॉ. आदर्श सिंह ने कहा यदि कोई जिम्मेदार अधिकारी या व्यक्ति प्रधानमंत्री आवास की मिलने वाली किस्तों के एवज में धन उगाही करता है तो शिकायत मिलने पर उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी.