बाराबंकी: जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व चेयरमैन रंजीत बहादुर श्रीवास्तव हमेशा अपने बयानों के चलते सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन आज उन्होंने जो बयान दिया है वह चौंकाने वाला है. उन्होंने कहा कि ध्रुवीकरण की राजनीति केवल और केवल वोट पाने के लिए की जाती है. इसके लिए हिंदुओं को डराना गलत है. हिंदू कभी किसी से डरा नहीं है और न ही डरेगा. इसलिए वोट पाने के लिए हिंदुओं को डराया न जाए.
मौजूदा समय में दिल्ली का चुनाव प्रचार थम चुका है और 8 फरवरी को मतदान होना है. इसे लेकर सभी पार्टियों ने अपना-अपना जोर लगाया है. इसी दौरान ऐसे बयान भी आए जिसमें सीधे तौर पर एक धर्म विशेष को धर्म विशेष के लिए डराने की बात कही गई.
इस पर खुद बाराबंकी के वरिष्ठ भाजपा नेता, पूर्व चेयरमैन और मौजूदा नगर पालिका चेयरमैन के पति रंजीत बहादुर श्रीवास्तव ने कहा कि हिंदू कभी किसी से डरा नहीं है. हमारे ऊपर किसी ने कभी राज नहीं किया है, बल्कि हम हमेशा लड़ते आए हैं. वोट पाने के लिए ध्रुवीकरण हम भी करते हैं, लेकिन यह केवल और केवल वोट पाने के लिए किया जाता है.
रंजीत बहादुर श्रीवास्तव ने कहा कि वोट के लिए ध्रुवीकरण की राजनीति ठीक है यह मैं मानता हूं और मैं बीजेपी का सदस्य हूं, इसलिए बोलने में थोड़ा संकोच कर रहा हूं, लेकिन फिर भी यह कहना चाहूंगा कि वोट तक तो यह ध्रुवीकरण ठीक है. लेकिन हिंदुओं को डराया न जाए. हिंदू कभी किसी से डरा नहीं है और न डरेगा, इसलिए हिंदुओं को डराना बंद किया जाए.
ये भी पढ़ें- बाराबंकी: कैंसर के प्राथमिक स्टेज की स्क्रीनिंग के लिए स्वास्थ्य विभाग ने लगाया शिविर