ETV Bharat / state

बाराबंकी: भाजपा नेता ने प्रेम-प्रसंग में बाधा बनने पर की अपनी पत्नी की हत्या! - पुलिस ने बीजेपी नेता की पत्नी की हत्या का किया खुलासा

भाजपा नेता राहुल सिंह ने प्रेम-प्रसंग में बाधा बनने पर अपनी पत्नी की हत्या कर दी. पुलिस का कहना है कि राहुल का किसी और महिला से सम्बंध था, जिसकी जानकारी उसकी पत्नी को हो गई थी. इस वजह से राहुल ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर पत्नी की हत्या कर दी.

मामले की जानकारी देते एसपी अशोक तोमर.
author img

By

Published : Jul 11, 2019, 2:50 AM IST

बाराबंकी: भाजपा युवा मोर्चा के नेता राहुल सिंह की पत्नी स्नेहलता की हत्या के मामले में पुलिस को शुरूआती जांच में अहम जानकारियां मिली हैं. इसके अनुसार, प्रेम प्रसंग के चलते स्नेहलता की हत्या कर दी गई. पुलिस को शक है कि राहुल सिंह ने कुछ और लोगों के साथ मिलकर अपनी पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी. राहुल और उसकी पत्नी बाराबंकी के मयूर विहार कॉलोनी में रहते थे.

मामले की जानकारी देते एसपी अशोक तोमर.

क्या है पूरा मामला

  • पूरा मामला 6 जुलाई 2019 की रात का है.
  • भाजपा नेता राहुल सिंह ने अपनी पत्नी की नुकीले धारदार हथियार से हत्या कर दी.
  • राहुल सिंह और बहराइच जिले के रामकुमार सिंह की बेटी स्नेहलता की शादी इसी साल जनवरी में हुई थी.
  • स्नेहलता जिले के प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग के स्टूडेंट्स को पढ़ाती थी.
  • इसी दौरान भाजपा के युवा मोर्चा के नेता राहुल सिंह का संपर्क किसी दूसरी युवती से हो गया.
  • कुछ समय बाद यह बात राहुल सिंह की पत्नी स्नेहलता को पता चल गई.
  • जब पत्नी ने इसका विरोध किया तो राहुल सिंह ने पूरी योजना बनाकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी.

भाजपा नेता ने की पुलिस को गुमराह करने की कोशिश

  • पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपी राहुल अपने साथ रास्ते में लूटपाट की घटना बता कर पुलिस को गुमराह कर रहा था.
  • आरोपी का कहना है कि बदमाशों ने गोली चलाई.
  • पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नुकीले हथियार से हत्या करने की पुष्टि हुई है.
  • पुलिस का अनुमान है कि इस घटना में कुछ और लोग भी शामिल हो सकते हैं.
  • पुलिस भाजपा नेता के विवाहेतर संबंध के कारण अपनी पत्नी की हत्या करने की बात कह रही है.

आरोपी राहुल सिंह का किसी युवती से प्रेमप्रसंग होने से परिवार में कलह की बात सामने आई है. ऐसा लगता है कि हत्या कहीं और की गई है, क्योंकि आरोपी ने जो घटना स्थल बताया है, वहां पर खून तक नहीं मिला है. आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
-अशोक तोमर, एसपी बाराबंकी

बाराबंकी: भाजपा युवा मोर्चा के नेता राहुल सिंह की पत्नी स्नेहलता की हत्या के मामले में पुलिस को शुरूआती जांच में अहम जानकारियां मिली हैं. इसके अनुसार, प्रेम प्रसंग के चलते स्नेहलता की हत्या कर दी गई. पुलिस को शक है कि राहुल सिंह ने कुछ और लोगों के साथ मिलकर अपनी पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी. राहुल और उसकी पत्नी बाराबंकी के मयूर विहार कॉलोनी में रहते थे.

मामले की जानकारी देते एसपी अशोक तोमर.

क्या है पूरा मामला

  • पूरा मामला 6 जुलाई 2019 की रात का है.
  • भाजपा नेता राहुल सिंह ने अपनी पत्नी की नुकीले धारदार हथियार से हत्या कर दी.
  • राहुल सिंह और बहराइच जिले के रामकुमार सिंह की बेटी स्नेहलता की शादी इसी साल जनवरी में हुई थी.
  • स्नेहलता जिले के प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग के स्टूडेंट्स को पढ़ाती थी.
  • इसी दौरान भाजपा के युवा मोर्चा के नेता राहुल सिंह का संपर्क किसी दूसरी युवती से हो गया.
  • कुछ समय बाद यह बात राहुल सिंह की पत्नी स्नेहलता को पता चल गई.
  • जब पत्नी ने इसका विरोध किया तो राहुल सिंह ने पूरी योजना बनाकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी.

भाजपा नेता ने की पुलिस को गुमराह करने की कोशिश

  • पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपी राहुल अपने साथ रास्ते में लूटपाट की घटना बता कर पुलिस को गुमराह कर रहा था.
  • आरोपी का कहना है कि बदमाशों ने गोली चलाई.
  • पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नुकीले हथियार से हत्या करने की पुष्टि हुई है.
  • पुलिस का अनुमान है कि इस घटना में कुछ और लोग भी शामिल हो सकते हैं.
  • पुलिस भाजपा नेता के विवाहेतर संबंध के कारण अपनी पत्नी की हत्या करने की बात कह रही है.

आरोपी राहुल सिंह का किसी युवती से प्रेमप्रसंग होने से परिवार में कलह की बात सामने आई है. ऐसा लगता है कि हत्या कहीं और की गई है, क्योंकि आरोपी ने जो घटना स्थल बताया है, वहां पर खून तक नहीं मिला है. आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
-अशोक तोमर, एसपी बाराबंकी

Intro: बाराबंकी,10 जुलाई । 6 जुलाई की रात भाजपा नेता राहुल सिंह ने अपनी पत्नी की नुकीले धारदार हथियार से की थी हत्या. पुलिस का शक है कि इस हत्या में कुछ और लोग भी शामिल थे. इसी दिशा में पुलिस तफ्तीश भी कर रही है. पुलिस का यह भी अनुमान है कि जिस जगह पर यह घटना बताई जा रही है ,वहां केवल लाश को डिस्पोज करने की कोशिश की गई. क्योंकि घटना वाले स्थान पर ऐसे कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं, जिससे यह साबित होता हो कि, हत्या वारदात को उस स्थान पर अंजाम दिया गया हो. प्राथमिक जांच में पुलिस को अहम जानकारियां हाथ लगी हैं. प्रेम प्रसंग के चलते भाजपा नेता ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. भाजपा नेता राहुल सिंह के विवाहेतर संबंध होने का मामला सामने आ रहा है. जिसकी जानकारी भाजपा नेता की पत्नी को हो गई. इसी वजह से उसने अपनी पत्नी को रास्ते से हटाने की कहानी गढ़ी.


Body: यह पूरा मामला 6 जुलाई शनिवार की रात का है, जब भाजपा नेता राहुल सिंह ने अपनी पत्नी की नुकीले धारदार हथियार से हत्या कर दी थी. हालांकि भाजपा नेता ने पुलिस को गुमराह करने की पूरी कोशिश की, लेकिन वह कहा जाता है कि "चोर की दाढ़ी में तिनका होता है" और उसी तिनके का सहारा लेकर पुलिस हत्यारों और चोरों को बेनकाब कर देती है .ऐसा ही कुछ भाजपा नेता की पत्नी की हत्या कांड मामले में सामने आया है.
दरअसल भाजपा नेता राहुल सिंह और बहराइच जिले के रामकुमार सिंह की बेटी स्नेहलता की शादी जनवरी 2019 यानी कि इसी साल हुई.
राहुल सिंह शादी के बाद अपनी पत्नी स्नेहलता के साथ बाराबंकी के ही मयूर विहार कॉलोनी में रहता था.
स्नेहलता जिले के प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेज मे नरसिंह के स्टूडेंट्स को पढ़ाती थी.
लेकिन इसी दौरान भाजपा के युवा मोर्चा से संबंधित नेता राहुल सिंह का संपर्क किसी दूसरी लड़की से हो गया.
दरअसल यह बात राहुल सिंह की पत्नी स्नेहलता को पता चल गई और इसी वजह से राहुल सिंह ने अपनी पत्नी का कत्ल कर दिया.
बाराबंकी पुलिस ने अभी तक जो जानकारी उपलब्ध कराई है. उसके अनुसार बाहर वाली के चक्कर में भाजपा नेता राहुल सिंह ने अपनी ही घरवाली को मौत के घाट उतार दिया.

हालांकि घटना को अंजाम देने के बाद राहुल सिंह अपने साथ रास्ते में बदमाशों द्वारा लूटपाट की घटना घटित होने की बात कह रहा था लेकिन उसकी यह मनगढ़ंत कहानी ज्यादा देर टिक नहीं पाई. उसका कहना था कि बदमाशों ने गोली चलाई , जबकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या नुकीले हथियार से होने की बात पोस्ट हुई है.
पुलिस का अनुमान है कि इस घटना में कुछ और लोग भी शामिल हो सकते हैं. इस बात को ध्यान में रखकर पुलिस अपनी तफ्तीश कर रही है . जल्द ही इस मामले में कुछ नया मोड़ भी देखने को मिल सकता है.
फिलहाल तो इस मामले में पुलिस के अनुसार, भाजपा नेता राहुल सिंह के विवाहेतर संबंध के कारण अपनी पत्नी की हत्या करने की बात सामने आ रही है.


Conclusion:bite -

1- अशोक तोमर, एस.पी. बाराबंकी.



रिपोर्ट-  आलोक कुमार शुक्ला , रिपोर्टर बाराबंकी, 96284 76907
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.