बाराबंकी: भाजपा युवा मोर्चा के नेता राहुल सिंह की पत्नी स्नेहलता की हत्या के मामले में पुलिस को शुरूआती जांच में अहम जानकारियां मिली हैं. इसके अनुसार, प्रेम प्रसंग के चलते स्नेहलता की हत्या कर दी गई. पुलिस को शक है कि राहुल सिंह ने कुछ और लोगों के साथ मिलकर अपनी पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी. राहुल और उसकी पत्नी बाराबंकी के मयूर विहार कॉलोनी में रहते थे.
क्या है पूरा मामला
- पूरा मामला 6 जुलाई 2019 की रात का है.
- भाजपा नेता राहुल सिंह ने अपनी पत्नी की नुकीले धारदार हथियार से हत्या कर दी.
- राहुल सिंह और बहराइच जिले के रामकुमार सिंह की बेटी स्नेहलता की शादी इसी साल जनवरी में हुई थी.
- स्नेहलता जिले के प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग के स्टूडेंट्स को पढ़ाती थी.
- इसी दौरान भाजपा के युवा मोर्चा के नेता राहुल सिंह का संपर्क किसी दूसरी युवती से हो गया.
- कुछ समय बाद यह बात राहुल सिंह की पत्नी स्नेहलता को पता चल गई.
- जब पत्नी ने इसका विरोध किया तो राहुल सिंह ने पूरी योजना बनाकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी.
भाजपा नेता ने की पुलिस को गुमराह करने की कोशिश
- पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपी राहुल अपने साथ रास्ते में लूटपाट की घटना बता कर पुलिस को गुमराह कर रहा था.
- आरोपी का कहना है कि बदमाशों ने गोली चलाई.
- पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नुकीले हथियार से हत्या करने की पुष्टि हुई है.
- पुलिस का अनुमान है कि इस घटना में कुछ और लोग भी शामिल हो सकते हैं.
- पुलिस भाजपा नेता के विवाहेतर संबंध के कारण अपनी पत्नी की हत्या करने की बात कह रही है.
आरोपी राहुल सिंह का किसी युवती से प्रेमप्रसंग होने से परिवार में कलह की बात सामने आई है. ऐसा लगता है कि हत्या कहीं और की गई है, क्योंकि आरोपी ने जो घटना स्थल बताया है, वहां पर खून तक नहीं मिला है. आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
-अशोक तोमर, एसपी बाराबंकी